Jalandhar News: पिंदी की पत्नी किरणदीप पर भी सुरक्ष एजेंसियां रख रहीं नजर

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंदी की पत्नी किरणदीप कौर के ऊपर भी एजेंसियों ने कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। पिंदी पंजाब पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी है। उसकी ज्यादातर ड्यूटी अमृतसर में ही रही है। उसकी पत्नी किरणदीप कौर अमृतसर देहाती पुलिस में सिपाही के रूप में ड्यूटी करती रही। वर्ष 2023 में किरणदीप कौर के खिलाफ बटाला पुलिस ने केस दर्ज किया। तभी से सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली की किरणदीप कौर विदेश फरार हो सकती है। बटाला पुलिस ने किरणदीप कौर के खिलाफ भी एलओसी जारी की है। किरणदीप कौर जब विदेश भागने लगी ताे एयरपोर्ट अथाॅरिटी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: पिंदी की पत्नी किरणदीप पर भी सुरक्ष एजेंसियां रख रहीं नजर #SecurityAgenciesAreAlsoKeepingAnEyeOnPindi'sWife #Kiranpreet. #SubahSamachar