Gold Loot : पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर में जोड़ी गईं लूट और अपहरण की धाराएं

आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक किलो सोना लूटने के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी हवलदार गौरव कुमार व सिपाही रोबिन के खिलाफ एफआईआर में अपहरण (365) और लूट(392) की धारा जोड़ दी है। आईजीआई थाना पुलिस ने पहले आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सिर्फ उगाही व नुकसान करने की मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया था। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा इस मामले में नाराजगी जाहिर की थी। दिल्ली पुलिस की विशेष पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप पर एफआईआर में ये धाराएं जोड़ी गई हैं। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निराेधक कानून(पीओसी) की धाराएं भी जोड़ने की तैयारी है। इसके लिए एयरपोर्ट थाना पुलिस कानूनी राय ले रही है। इसके अलावा इस मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट जिला ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख दिया है। इनको जल्द ही बर्खास्त कर दिया जाएगा। आईजीआई एयरपोर्ट जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के साथियों को पता लगाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट थाने में तैनात पुलिसकर्मियों की कुंडली खंगाली जा रही है। थाने में पिछले एक महीने में तैनात पुलिसकर्मियों का ड्यूटी रोस्टर निकलवाया गया है, ताकि ये पता लग सके कि थाने में ड्यूटी पर कौन-कौन तैनात थे। पिछले एक महीने में सोना लूटने की कोई कॉल आई है या नहीं। पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि पीड़ित सलाउद्दीन से सोना लूटने वालों में आरोपी पुलिसकर्मी गौरव व रोबिन के साथ दो पुलिसकर्मी और थे। ये पुलिसकर्मी सादा वर्दी में थे। ऐसे में इन पुलिसकर्मियों का पता लगाने, लुटेरे पुलिसकर्मियों के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करने और लूट की कॉल का पता लगाने के लिए पिछले एक महीने में तैनात पुलिसकर्मियों का पता लगाने के लिए ड्यूटी रोस्टर निकलवाया गया है। साथ ही पीसीआर कॉल रजिस्टर की जांच की जा रही है। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिसकर्मियों के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी आईजीआई थाने के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। ये पीड़ित को धमकाने के लिए आईजीआई थाने के परिसर में सरकारी पुलिस जिप्सी में लाए थे। इस दौरान पुलिसकर्मी व पीड़ित सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी एयरपोर्ट पर तीन अन्य जगह सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। ये पुलिसकर्मियों के खिलाफ सबसे बड़ा सबूत है। मामले को लेकर पुलिस आयुक्त गंभीर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों द्वारा एक किलो सोना लूटने के मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है। इससे वह नाराज भी हैं। उनके आदेश पर विशेष पुलिस आयुक्त इस मामले की प्रत्येक दिन की जांच पर नजर रख रही हैं और रिपोर्ट ले रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई जाएगी तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 03:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gold Loot : पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर में जोड़ी गईं लूट और अपहरण की धाराएं #CityStates #Delhi #DelhiPolice #SubahSamachar