पटवारी मारपीट प्रकरण में लगे हत्या के प्रयास की धाराएं : सतीश

कहा- आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो प्रदेश भर में करेंगे उग्र प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीगगरेट (ऊना)। कुल्लू में निशानदेही पर गए पटवारी की निर्मम पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की मांग की है। महासंघ ने चेताया है कि अगर सोमवार तक कार्रवाई नहीं हुई, तो मंगलवार से राजस्व अधिकारी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।गगरेट में पत्रकार वार्ता में महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष सतीश चौधरी ने कहा कि फील्ड में पटवारी सुरक्षित नहीं होने के कारण निशानदेही और तकसीम कार्य भी खतरे में हैं। उन्होंने बताया कि पटवारी आदेशानुसार विवादित भूमि की निशानदेही पर गया था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपी उस पर हमला करने पर उतारू हो गया। महासंघ ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री से राजस्व कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मामले में हत्या के प्रयास की धाराएं जोड़ने का आग्रह किया। इस मौके पर महासंघ के कई सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पटवारी मारपीट प्रकरण में लगे हत्या के प्रयास की धाराएं : सतीश #SectionsOfAttemptToMurderImposedInPatwariAssaultCase:Satish #SubahSamachar