Hair Care: माधुरी दीक्षित करती हैं इस हेयर मास्क का इस्तेमाल, जानिए इसे कैसे बना सकती हैं आप
Hair Care: अगर आप भी बालों के लिए कोई ऐसा उपाय ढूंढ रही हैं जो नेचुरल हो, केमिकल-फ्री हो और असरदार भी हो, तो बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित का हेयर केयर सीक्रेट आपके लिए मददगार हो सकता है। दरअसल, वो अपने चमकदार और घने बालों के लिए सिंपल लेकिन प्रभावशाली घरेलू हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं, जो केला, नारियल तेल और शहद से तैयार किया जाता है। ये तीनों चीज़ें आपके बालों को जड़ों से पोषण देने, रूखापन दूर करने और नेचुरल चमक लौटाने में मदद करती हैं। खास बात यह है कि इस मास्क को बनाना बेहद आसान है और ये बालों को किसी सैलून ट्रीटमेंट जैसा असर देता है, वो भी बिना साइड इफेक्ट के। अगर आपके बाल भी ड्राय, बेजान या दोमुंहे हो चुके हैं, तो यह मास्क जरूर आजमाएं। आइए जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 15:34 IST
Hair Care: माधुरी दीक्षित करती हैं इस हेयर मास्क का इस्तेमाल, जानिए इसे कैसे बना सकती हैं आप #BeautyTips #National #BananaHairMask #SubahSamachar