Palwal News: कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए दूसरा ड्रा आज
पलवल। फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 12 नवंबर को दोपहर 11 बजे दूसरा ऑनलाइन ड्रा निकाला जाएगा। यह ड्रा लघु सचिवालय पलवल के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर आवेदन मांगे गए थे। इनमें 727 किसानों ने आवेदन किया था। पहले ड्रा में 265 किसानों का चयन हुआ था। अब शेष 462 आवेदकों में से 132 किसानों का चयन किया जाएगा। कृषि उपनिदेशक डॉ. बाबूलाल ने बताया कि चयनित किसानों को कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पंजीकृत किसानों से समय पर उपस्थित होकर ड्रा में भाग लेने की अपील की है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:37 IST
Palwal News: कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए दूसरा ड्रा आज #SecondDrawForSubsidyOnAgriculturalEquipmentToday #SubahSamachar
