SIR: बंगाल में 72 घंटे में दूसरी मौत, वोटर लिस्ट से नाम कटने के डर से की आत्महत्या; परिवार ने लगाए ये आरोप

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर तनाव गहराता जा रहा है। इसी बीच बीरभूम जिले के इलांबाजार में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। परिवार का कहना है कि वह अपने नाम के मतदाता सूची से हटने की आशंका से डरे हुए थे। यह पिछले 72 घंटों में राज्य में इस तरह की दूसरी आत्महत्या है, जिसने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। इससे पहले वाली आत्महत्या पर भी सीएम ममता ने कहा था कि लोग एसआईआर के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान क्षितिश मजूमदार के रूप में हुई है, जो पश्चिम मेदिनीपुर जिले के रहने वाले थे। वह बुधवार रात अपनी बेटी के घर इलांबाजार क्षेत्र में फंदे से लटके मिले। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। परिजनों का आरोप है कि वह मतदाता सूची के सत्यापन प्रक्रिया से बेहद चिंतित थे और उन्हें डर था कि अगर उनका नाम सूची से गायब हुआ तो उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जाएगा। परिवार के आरोप और मानसिक स्थिति मजूमदार के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह बीते कई दिनों से बेचैन थे क्योंकि 2002 की मतदाता सूची में उनका नाम नहीं था। परिवार ने कहा कि वह अक्सर कहते थे कि अगर मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो क्या मुझे बांग्लादेश लौटना पड़ेगा परिवार का कहना है कि हाल में जब मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू हुई, तो उनका डर और बढ़ गया। इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। ये भी पढ़ें-'नहीं चाहिए बांटो और राज करो वाली राजनीति', SIR पर CM ममता बोलीं- हर असली मतदाता की करेंगे रक्षा 72 घंटे में दूसरी आत्महत्या यह मामला पिछले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल में दूसरी आत्महत्या का है। इससे पहले पनिहाटी के पास भी एक व्यक्ति ने इसी तरह की चिंता में आत्महत्या कर ली थी। वहीं, कूच बिहार में एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की, जो फिलहाल अस्पताल में भर्ती है। इन घटनाओं ने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर लोगों के बीच फैली अफवाहों और असमंजस पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की जांच जारी स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी। हालांकि, अब तक चुनाव आयोग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया को लेकर गलतफहमियों और जागरूकता की कमी के कारण लोग अनावश्यक भय में हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को इस प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाना चाहिए ताकि नागरिकों में भरोसा कायम रह सके। बता दें, हाल ही में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये एलान किया था कि 12 राज्य ओर केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस सूची में बंगाल का भी नाम था। शुरु से ही ममता सरकार इस एसआईआर का विरोध कर रही है। राज्य अबतक दो लोग आत्महत्या कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि ये दोनों आत्महत्याएं एसआईआर के खौफ के कारण हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR: बंगाल में 72 घंटे में दूसरी मौत, वोटर लिस्ट से नाम कटने के डर से की आत्महत्या; परिवार ने लगाए ये आरोप #IndiaNews #National #WestBengal #VoterList #ElectoralRevision #Birbhum #IndianPolitics #BengalNews #ElectionCommission #PaschimMedinipore #SuicideCase #VoterRolls #SubahSamachar