Panipat News: हमला करने का दूसरा आरोपी काबू
माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। बाल काटने पर शुरू हुई रंजिश में जानलेवा हमला करने के दूसरे आरोपी को सीआईए-2 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने आरोपी विकास उर्फ विक्की को शनिवार देर शाम मतलौडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी। सीआईए-2 प्रभारी सुमित ने बताया कि 14 जनवरी को मतलौडा निवासी राहुल ने मुकदमा दर्ज कराया था। राहुल का कहना था कि उनका मतलौडा में सैलून है। 14 जनवरी को वह दुकान का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर किरयाना की दुकान पर गया था। वापस दुकान पर आते समय सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर दोस्त शिवा मिला। जहां पर भिक्खन ने अपने साथी विकास के साथ मिलकर उन पर पिस्तौल से हमला कर दिया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। भिक्खन को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में भिक्खन ने बताया था कि वह राहुल के सैलून में बाल कटवाने गया था। जहां पर राहुल ने उसे नंबर से बाल काटने को कहा था। इससे वह रंजिश रखने लगा था। इस रंजिश में उसने विकास के साथ मिलकर हमला किया था। हमला करने के बाद पिस्तौल विकास को दे दी थी। शनिवार देर शाम को पुलिस ने विकास उर्फ विक्की को भी मतलौडा से गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी विकास को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही अन्य जांच भी की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 06:08 IST
Panipat News: हमला करने का दूसरा आरोपी काबू #SecondAccusedOfAssaultArrested #SubahSamachar
