Pauri News: कैमरा ट्रैप और ड्रोन से हो रही गुलदार की तलाश
गजल्ड गांव में गुलदार ने मारा था एक व्यक्ति को, गांव के आसपास घनी झाड़ियाें के कारण नहीं लग पा रहा सुरागफोटो संवाद न्यूज एजेंसीपाैड़ी। जिला मुख्यालय से सटे सत्यखाल के समीप गजल्ड गांव में गुलदार की दहशत बरकरार है। विभाग ने गुलदार की घटना के बाद से गांव में दो शूटर तैनात किए हैं और 4 से 5 कैमरा ट्रैप में लगाए हैं। ड्रोन से भी गुलदार का पता लगाया जा रहा है। मगर गुलदार घटना स्थल के आसपास दिखाई नहीं दे रहा। बीते बृहस्पतिवार को गजल्ड गांव में गुलदार ने राजेंद्र नौटियाल (49) को मार डाला था। शुक्रवार को श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की गई। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के पास मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए ठोस नीति नहीं है। इस कारण आए दिन पौड़ी में गुलदार के हमले हो रहे हैं। छात्र प्रियांशु ने बताया कि गांव से स्कूल काफी दूरी पर है। गुलदार की दहशत के कारण स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण रुचि पटवाल ने बताया कि अभी तो वन विभाग चारापत्ती बांट रहा है लेकिन ऐसा कब तक चलेगा। आज नहीं तो कल जंगल जाना ही पड़ेगा तब हम गुलदार से कैसे बचेंगे। शाम होते ही लोग घरों में दुबक रहे हैं। वहीं गढ़वाल वन प्रभाग के एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि नरेंद्रनगर डिविजन से विभागीय बलवीर सिंह और नरेंद्र सिंह को गांव में तैनात किया गया है। गांव के आस पास दो मचान बनाए गए हैं। 4-5 कैमरा ट्रैप और ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है। बताया कि गांव के आस पास घनीं झाड़ियां होने के चलते गुलदार का पता नहीं चल पा रहा। ----------------------------------------------------------------------------------भक्तियाना व राजश्री विहार में गुलदार की दहशतश्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र भक्तियाना व राजश्री विहार में कई दिनों से गुलदार की लगातार चहलकदमी से स्थानीय लोग सहमे हैं। कई घरों के सीसीटीवी कैमरों में गुलदार कई बार देखा जा रहा है। रक्षित ने बताया कि दो दिन पहले रात करीब आठ बजे वह दुकान बंद कर घर आया तो गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार दिखा। दुकान और घर के बीच बहुत कम दूरी है। अंधेरा होते ही गुलदार बस्ती में पहुंच जा रहा है। बृहस्पतिवार देर रात सुनील बिष्ट के घर के सीसीटीवी फुटेज में भी गुलदार दिखा। डर के कारण बच्चे ट्यूशन भी नहीं जा पा रहे हैं। महिलाएं भी अकेले बाहर नहीं निकल रही हैं। बताया कि उन्होंने वन विभाग और प्रशासन को कई बार सूचना दी लेकिन अब तक किसी टीम ने मौके पर आकर निरीक्षण नहीं किया। इधर रेंजर दिनेश चंद्र नौटियाल ने कहा कि टीम पिछले कई दिनों श्रीनगर क्षेत्र के आसपास ही हैं। जल्द प्रभावित क्षेत्रों में टीम भेजकर निरीक्षण कराया जाएगा। संवादगर्ल्स कॉलेज और धर्मशाला के पास दिखा गुलदार, सायरन बजाकर भालू को आबादी से किया दूरलैंसडौन। छावनी नगर लैंसडौन में पिछले कुछ दिनों से भालू तो सक्रिय था ही अब बृहस्पतिवार रात से गुलदार भी दिखने लगा है। गुलदार गर्ल्स कॉलेज और धर्मशाला के निकट देखा गया। वहीं भालू को आबादी क्षेत्र से दूर रखने के लिए पूरी रात सायरन बजाया गया।गर्ल्स कॉलेज, धर्मशाला के आसपास देर रात तक गुलदार दिखाई देने से अब लोगों में दहशत और भी बढ़ गई है। शीतल ने बताया कि तड़के 3 बजे से 4 बजे तक धर्मशाला के गदेरे के आसपास गुलदार दिखाई दिया। लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। धर्मशाला में रह रहे लोगों का कहना है कि सुबह जब वे गंतव्य के लिए रवाना होते हैं तो उन्हें गदेरे में बनी पार्किंग में पहुंचना होता है। क्षेत्र में गुलदार होने से पार्किंग तक पहुंचने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहे हैं। वहीं आठ डिग्गी लाइन वाल्मीकि बस्ती से कालेश्वर मंदिर, कुली मोहल्ला गैस गोदाम तक लोगों में भालू की दहशत बनी हुई है। बृहस्पतिवार रात वन विभाग की टीम ने सायरन बजाकर भालू को आबादी क्षेत्र से दूर रखने का प्रयास किया। साथ ही तीन से चार घंटे तक क्षेत्र में गश्त भी की। वहीं, वन विभाग के रेंज अधिकारी राकेश शाह ने बताया कि वन कर्मियों की गश्त लगातार जारी है। उन्होंने लोगों को अलसुबह घरों से बाहर नहीं निकलने, समूह में ही आवागमन करने और देर रात के समय अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:08 IST
Pauri News: कैमरा ट्रैप और ड्रोन से हो रही गुलदार की तलाश #SearchForLeopardIsBeingDoneWithCameraTrapAndDrone #SubahSamachar
