Hathras News: युवक की हत्या में नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश, दो नाबालिग हो चुके हैं गिरफ्तार
हाथरस के कस्बा मेंडू में आरी से गला काटकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस दो अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। कई स्थानों पर दबिश दी गई है। कस्बा मेंडू में 24 अप्रैल की सुबह रेलवे स्टेशन के निकट दो बोरे आपस में जुड़े हुए दिखाई दिए। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो बोरे में शव दिखाई दिया। पुलिस ने बोरे को खोलकर शव को बाहर निकाला। युवक की गला रेतकर हत्या की गई थी। शव की शिनाख्त मेंडू निवासी कपिल रूप में हुई थी। इस मामले में पिता डोरीलाल ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जंक्शन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक की हत्या की घटना करने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में बताया कि स्कूल में एक लड़की है, जिससे वह प्यार करता है और उसी से कपिल भी प्यार करता था। इसी बात को लेकर मृतक ने मुझे कई बार धमकी दी थी। इसी कारण मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 23 अप्रैल को कपिल के साथ शराब का सेवन किया। जब कपिल को काफी नशा हो गया तो उसकी हत्या कर दी। शव को बोरी में बंद कर रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर डालकर अपने अपने घर चले गए थे। घटना के बाद से दो नामजद आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीओ सिकंदराराऊ श्यामवीर का कहना है कि युवक की हत्या के मामले में नामजदों की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 08:02 IST
Hathras News: युवक की हत्या में नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश, दो नाबालिग हो चुके हैं गिरफ्तार #CityStates #Hathras #MurderOfYouth #SearchForAccused #MenduHathras #HathrasNews #HathrasPoliceNews #SubahSamachar