Sean Diddy Combs: सीन 'डिडी' कॉम्ब्स को कोर्ट से मिली राहत, जेल में कैदियों ने ताली बजाकर किया स्वागत

अमेरिकी प्रसिद्ध रैपर सीन "डिडी" कॉम्ब्स को तस्करी और वेश्यावृत्ति के आरोपों में आजीवन कारावास से बरी किए जाने के बाद जेल में कैदियों ने उनका हीरो की तरह स्वागत किया। रैपर के वकील, मार्क एग्निफिलो का मानना है कि यह जीत जेल में बंद अश्वेत पुरुषों को उम्मीद की किरण दिखाती है, यह दर्शाती है कि सरकार को हराना संभव है। हालांकि, बरी होने के बावजूद कॉम्ब्स वेश्यावृत्ति से जुड़े आरोपों में जेल में बंद हैं और उन्हें संभावित रूप से लंबी जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं पूरी खबर। वकीलों ने कहा ये अनोखे व्यक्ति हैं संगीत जगत के दिग्गज रैपर सीन डिडी कॉम्ब्स, जब आजीवन कारावास से बरी होकर जेल लौटे, तो उनके साथी कैदियों ने तालियों से उनका स्वागत किया। इस सफलता पर रैपर के वकील ने प्रतिक्रिया दी। वकील अग्निफिलो ने एसोसिएटेड प्रेस से बताया, सभी ने कहा हमें कभी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो सरकार को मात दे सके। इस ऐतिहासिक फैसले के आते ही कॉम्ब्स ने जूरी सदस्यों को धन्यवाद कहा और परिवार-समर्थकों की तालियों पर खुश हुए। कमरे से बाहर निकलनेके बाद, दर्शकों ने बचाव पक्ष की जय-जयकार की, कुछ ने नारा लगाया: ड्रीम टीम, ड्रीम टीम। साथ ही कई वकील रो पड़े। यह खबर भी पढ़ें:Sean Diddy: अदालत ने रैपर डिडी को वेश्यावृत्ति में पाया दोषी, यौन तस्करी के आरोप से बरी; सात हफ्ते चली सुनवाई रैपर के वकीलों की रणनीति आई काम आठ सप्ताह चले इस ट्रायल के दौरान, कॉम्ब्स के वकीलों ने ज्यादातर शांत लेकिन मजबूती से विरोधी वकीलों के सबूतों को खारिज किया। कॉम्ब्स ने कभी गवाही नहीं दी और उनके वकीलों ने कोई गवाह नहीं बुलाया। रैपर के वकीलों के पास शुरू से ही एक कहानी थी और उन्होंने बिना किसी गवाह को पेश किए यह सब किया। लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है 55 वर्षीय कॉम्ब्स को वेश्यावृत्ति से संबंधित आरोपों में बुधवार को दोषी ठहराए जाने के बाद ब्रुकलिन में संघीय लॉकअप में रखा गया है। उन्हें कई और साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं। वहीं, वैश्वयावृत्ति मामलो में रैपर को दोषी पाया गया है, इस कारण उन्हेंअधिकतम 20 साल तक की जेल हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 08:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sean Diddy Combs: सीन 'डिडी' कॉम्ब्स को कोर्ट से मिली राहत, जेल में कैदियों ने ताली बजाकर किया स्वागत #Entertainment #National #SeanDiddyCombs #SeanDiddyCombsCase #SubahSamachar