Railway : सियालदाह राजधानी के इंजन के पेंटों से टूटा ओएचई, फ्रेट कॉरिडोर शिफ्ट हुईं ट्रेनें

मिर्जापुर के निकट सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के पेंटों से ओएचई वायर टूट जाने की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर शुक्रवार की शाम रेल संचालन ठप हो गया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की ओर जाने वाली ट्रेनें फ्रेट कॉरिडोर पर शिफ्ट कर दी गईं। अप लाइन में संचालन जल्द ही सामान्य हो गया, लेकिन डाउन लाइन पर काम देर रात तक जारी रहा। प्रयागराज से चली गाड़ी संख्या 12314 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस मिर्जापुर-झिंगुरा के मध्य किलोमीटर संख्या 728/06 से गुजर रही थी, उसी दौरान शाम 4.52 बजे उसके पेंटों से ओएचई वायर टूट गया। इस वजह से अप और डाउन लाइन पर रेल संचालन बाधित हो गया। इसके बाद टावर वैगन घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया। शाम 5.32 तक अप लाइन की ओएचई दुरुस्त कर उसे खोल दिया गया। वहीं, डाउन लाइन से टूटे ओएचई को हटाने के बाद सियालदाह राजधानी को वहां से रात 8.05 बजे निकाला गया। इस बीच जीएम एनसीआर सतीश कुमार भी प्रयागराज स्थित कंट्रोल रूम पहुंच गए। वहीं घटना के बाद बीच रास्ते फंसी भुवनेश्वर राजधानी, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, आंनद विहार-जोगबनी एक्सप्रेस को फ्रेट कॉरिडोर के रास्ते से निकाला गया। एनसीआर केे सीनियर पीआरओ डॉ. अमित मालवीय ने बताया कि डाउन लाइन की ओएचई दुरुस्त करने का काम चल रहा है। इस घटना से किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है। घटना के बाद इन ट्रेनों के संचालन पर पड़ा असर 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस , 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, 12302 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर, 12310 पटना राजधानी एक्सप्रेस, 20802 मगध एक्सप्रेस, 05554 बंगलूरू-रक्सौल, 128002 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 17610 पूर्णा-पटना, 12818 आनंद विहार-हटिया, 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Railway : सियालदाह राजधानी के इंजन के पेंटों से टूटा ओएचई, फ्रेट कॉरिडोर शिफ्ट हुईं ट्रेनें #CityStates #Prayagraj #SealdahExpress #SealdahRajdhani #SealdahRailwayStation #SubahSamachar