Amroha News: एसडीएम ने डीएम को पत्र लिखा फैक्टरी से आम जीवन को खतरा

गजरौला (अमरोहा)। बेस्ट क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड फैक्टरी से जहरीली गैस का रिसाव होने पर हरकत में आए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनको भी यहां पर गैस का रिसाव मिला। उन्होंने लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का इंतजाम कर लिया था। उधर एसडीएम ने डीएम को पत्र लिखा है कि फैक्टरी द्वारा गैस रिसाव से आम जीवन को खतरा हो सकता है। इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसडीएम का कहना है कि गैस से बिगड़े हालात के कारण लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए एआरटीओ गाड़ियां लेकर आए थे। मगर नागरिकों ने इन्कार कर दिया। फैक्टरी में दूसरी बार रिसाव हुआ है। उन्होंने डीएम को इसकी रिपोर्ट भेज दी है। जिसमें लिखा है कि इसके प्रदूषण से लोगों की जान और माल को खतरा है। रिपोर्ट में फैक्टरी के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। एसडीएम का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की कार्य प्रणाली भी सवालों के घेरे में है। इस बारे में भी डीएम को अवगत करा दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: एसडीएम ने डीएम को पत्र लिखा फैक्टरी से आम जीवन को खतरा #SDMWroteALetterToDMStatingThatTheFactoryIsAThreatToNormalLife. #SubahSamachar