Chandigarh News: सड़क निर्माण कार्यों की निगरानी करेंगे एसडीएम, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

रोपड़। पंजाब सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और नगर कीर्तन को ध्यान में रखते हुए श्री आनंदपुर साहिब की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों पर बड़े पैमाने पर निर्माण और मरम्मत कार्य करवा रही है। इन सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त वर्जीत वालिया ने जिले के सभी एसडीएम को सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की व्यक्तिगत रूप से निगरानी और समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासकीय परिसर में लोक निर्माण विभाग, मंडी बोर्ड, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभागों के एसडीएम और कार्यकारी इंजीनियरों के साथ आयोजित बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सख्त निर्देश जारी किए कि पिछले छह महीनों में निर्मित सभी सड़कों के साथ-साथ वर्तमान में निर्माणाधीन या मरम्मत के अधीन सड़कों की व्यापक समीक्षा की जाए। डीसी वालिया ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और मानकों से किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) चंद्रज्योति सिंह, सहायक कमिश्नर अभिमन्यु मलिक, एसडीएम श्री आनंदपुर साहिब जसप्रीत सिंह, एसडीएम रूपनगर डॉ. संजीव कुमार, एसडीएम श्री चमकौर साहिब अमरीक सिंह सिद्धू, एसडीएम मोरिंडा सुखपाल सिंह, एसडीएम नंगल सचिन पाठक, जिला जनसंपर्क अधिकारी करण मेहता, कार्यकारी इंजीनियर (पीडब्ल्यूडी) एसएस भुल्लर, प्रोजेक्ट अधिकारी अशोक कुमार, एसडीओ लखवीर सिंह, विवेक मेहता, राजेश कुमार, एएमई हरमेल सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: सड़क निर्माण कार्यों की निगरानी करेंगे एसडीएम, लापरवाही पर होगी कार्रवाई #SDMWillMonitorRoadConstructionWorks #ActionWillBeTakenAgainstNegligence #SubahSamachar