Maharajganj News: एसडीएम ने सीएचसी बनकटी का निरीक्षण किया

फरेंदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्रवाई के बाद एसडीएम शैलेंद्र कुमार गौतम ने सायं 4.15 बजे औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां पर इमरजेंसी कक्ष के साथ अस्पताल पर पहुंचे मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।एसडीएम ने बताया कि अस्पताल के लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान रहिमा भर्ती मिलीं। उनके सास व पति ने बताया कि यहां पर मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हैं। वहीं रीता देवी अपने तीन दिन के बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के लिए पहुंची थीं। वार्ड में साफ-सफाई ठीक रहा, लेकिन अस्पताल के चारों तरफ झाड़ियां अधिक बढ़ गई थीं। जिन्हें साफ करने के लिए बीपीओ को निर्देश दिया गया। स्टाक कक्ष में पर्याप्त मात्रा में एआरबी व एंटी बेनम स्टोर किया हुआ मिला। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. एमपी सोनकर, चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद पांडेय, फार्मासिसट गजेंद्र उपाध्याय व वार्ड बॉय अजय गुप्ता मौजूद मिले।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 31, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Maharajganj News



Maharajganj News: एसडीएम ने सीएचसी बनकटी का निरीक्षण किया #MaharajganjNews #SubahSamachar