Saharanpur News: एसडीएम ने कराया भूमि विवाद में दोनों पक्षों का समझौता

देवबंद। गोपाली में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच चले आ रहे विवाद का निपटारा मंगलवार को एसडीएम व भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद हो गया है। गोपाली गांव निवासी मंसूर व नसीम अहमद के बीच खसरा नंबर 1055, 1029, 1028, 1015, 1016, 1017 की भूमि को लेकर पिछले काफी समय समय से विवाद चल रहा था। 15 जनवरी मामले में एसडीएम संजीव कुमार ने गोपाली पहुंच कर उक्त भूमि पर एक पक्ष के अवैध कब्जे को हटवाते हुए दोनों पक्षों को समझौते के लिए कार्यालय बुलाया था। मंगलवार को दोनों पक्षों के लोग भाकियू तोमर के पदाधिकारियों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां दोनों ओर से अपना अपना पक्ष रखा गया। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि 2560 मीटर रकबे को लेकर दोनों पक्षों में जो विवाद चल रहा था, उसका बंटवारा आपसी सहमति से करा दिया गया है। इसमें भाकियू के डॉ. पंजाब सिंह, बाबर अली, हाजी मुजीबुल हसन, सुशील, हाजी अब्बास अली, खलील प्रधान, आजाद सिंह, ईसा, इकराम नेगी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: एसडीएम ने कराया भूमि विवाद में दोनों पक्षों का समझौता #SDMGotAgreementOfBothSidesInLandDispute #SubahSamachar