Noida News: एनआईयू प्रशासन से मांगी बाग्लादेशी छात्र की जानकारी
फॉलोअप-बांग्लादेशी छात्र का शव फंदे से लटका मिलने का मामलामाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। सेक्टर बीटा-1 स्थित किराए के मकान में नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में बीटा-2 कोतवाली पुलिस की ओर से यूनिवर्सिटी प्रशासन से जानकारी मांगी है। वहीं मृतक छात्र के परिजन को वीजा नहीं मिलने के कारण वह भारत नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण शव का सोमवार को पोस्टम़ॉर्टम नहीं हो पाया है। परिजन ने पुलिस के अलावा बांग्लादेशी दूतावास के माध्यम से वीजा के संबंध में गुहार लगाई है। पुलिस की ओर से युवक के साथ रहने वाली महिला की भी तलाश की जा रही है। जांच में पता चला है कि युवक पहले दनकौर में यूनिवर्सिटी के पास एक पीजी में रहता था। यहीं पर युवती भी रहती थी। परिजन ने पुलिस से कहा था कि बंगाल से वह किसी परिचित परिजन को भेजेंगे, लेकिन वह भी सोमवार देर शाम तक ग्रेटर नोएडा नहीं आए। बता दे कि बांग्लादेश निवासी सहरियार 16 नवंबर को एक महिला रूपा निवासी नार मधुबनी बिहार के साथ मकान पर आया था। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताते हुए करीब आठ हजार रुपये मासिक किराए पर कमरा लिया था। मकान मालिक के अनुसार 21 नवंबर को महिला कमरे से कहीं चली गई थी। उसी दिन शाम से कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। रविवार शाम जब मकान मालिक ने खिड़की से अंदर झांककर देखा शव फंदे से लटका मिला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:35 IST
Noida News: एनआईयू प्रशासन से मांगी बाग्लादेशी छात्र की जानकारी #Sfgd #SubahSamachar
