Noida News: जमीन बेचने के नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी

ग्रेटर नोएडा। जमीन बेचने के नाम पर युवक से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर सूरजपुर कोतवाली ने छह आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सेक्टर जीटा-1 स्थित पैरामाउंट गोल्फ फारेस्ट निवासी दीपक चौहान की मुलाकात अल्फा-2 निवासी सुक्खन सिंह वर्मा से हुई थी। आरोप है कि सुक्खन ने दीपक काे बताया कि सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में उसकी जमीन है। वह गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी राहुल खन्ना के नाम है। दीपक ने आरोपी के झांसे में आकर 1.10 करोड़ में जमीन का सौदा किया। 17 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी आरोपी ने दीपक के नाम संपत्ति की ट्रांसफर डीड नहीं की। जांच में पता चला कि जमीन किसी शकीला के नाम से पंजीकृत है। रुपये वापस मांग पर सुक्खन आदि ने उसे समझौते के लिए बुलाकर रुपये देने से मना कर दिया। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया सुक्खन सिंह वर्मा, राहलु खन्ना, रंजीत वर्मा, रवि राणा, राजकुमार तिलक और दो अज्ञात समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Dfgs



Noida News: जमीन बेचने के नाम पर 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी #Dfgs #SubahSamachar