Panipat News: एसडी कॉलेज ने 46वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में किया शानदार प्रदर्शन

पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आर्य कॉलेज में आयोजित 46वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में शानदारप्रदर्शन किया। कॉलेज 18 विधाओं में हिस्सा लिया और 16 में इनाम पाया। जिनमें दो में प्रथम, छह में द्वितीय और आठ में तृतीय स्थान पाया। कॉलेज प्रबंधन समिति ने सोमवार को प्रतिभागी विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्हाेंने इसका श्रेय कॉलेज की सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी डॉ. मोनिका खुराना, डॉ. संतोष कुमारी, डॉ. दीपा वर्मा, प्रो. ममता रावल, प्रो. शिवरानी समेत पूरी टीम को दिया।कॉलेज के प्रधान दिनेश गोयल और प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि ऐसे आयोजन से ही छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें कुछ कर गुजरने की ललक पैदा होती है। यूथ फेस्टिवल और इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल कॉलेज के लिए सबसे बड़े त्योहार होते हैं। विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजन में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलते हैं। प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने कहा कि इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल प्रदेश में एकता और सामाजिक समरसता के भावों को आकार प्रदान करता है । छात्रों के जीवन में कला से जुड़ा इससे बड़ा और कोई पड़ाव नहीं है जो उन्हें कॉलेज जीवन में ही मिल रहा है । आज के प्रतिभागी ही कल के अभिनेता होंगे और उनके आत्मविश्वास को ऐसे आयोजनों से नए पंख मिलते हैं। आज कला के क्षेत्र में कॉज ने अपना लोहा मनवाया है। प्रतिभा और आत्मविश्वास से लबरेज ये प्रतिभागी और विजेता छात्र-छात्राए कॉलेज की धरोहर है। इस मौके पर प्रो डेनसन डी पॉल, डॉ. कविता, प्रो. किरण मलिक, प्रो. मंजीत, प्रो. तन्नु मेहता, प्रो. सचिन व प्रो. मीतू सैनी मौजूद रही। इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल के परिणामफोक सॉन्ग हरियाणवी में प्रथम, लूर नृत्य हरियाणवी में प्रथम, क्विज, कोरियोग्राफी, कोलाज व हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा में द्वितीय स्थान पाया। सोलो डांस हरियाणवी (पुरुष), क्लासिकल डांस सोलो में द्वितीय स्थान पाया। कार्टूनिंग, सांग, सोलो डांस हरियाणवी (महिला), संस्कृत ड्रामा, रसिया नृत्य, भाषण हिंदी, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल सोलो और समूह नृत्य हरियाणवी में तृतीय स्थान पाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: एसडी कॉलेज ने 46वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में किया शानदार प्रदर्शन #SDCollegePerformedBrilliantlyInThe46thInterZonalYouthFestival #SubahSamachar