Panipat News: एसडी कॉलेज इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट की जोन चैंपियन

पानीपत। एसडी पीजी कॉलेज की महिला क्रिकेट टीम ने इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए जोन चैंपियन के खिताब है। यह प्रतियोगिता आर्य कॉलेज पानीपत में आयोजित की गई थी। नॉक आउट टूर्नामेंट में बाए हाथ की फिरकी गेंदबाज, बल्लेबाज और कप्तान साक्षी व उप-कप्तान सोनल का शानदार प्रदर्शन रहा। कॉलेज की महिला क्रिकेट टीम ने आईबी कॉलेज की टीम को 60 रन पर ऑल आउट किया और फिर एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। आईबी कॉलेज की टीम को नौ विकट से हराया। खिलाड़ियों का वीरवार को कॉलेज पहुंचने पर प्रधान दिनेश गोयल, प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला बेनीवाल ने स्वागत किया। प्रधान दिनेश गोयल ने कहा कि क्रिकेट को सामाजिक और प्रतिस्पर्धी दोनों तरह से खेला जा सकता है। हालांकि कुछ लोग क्रिकेट खड़े होकर खेलते हैं लेकिन इसे सही रूप में खेलने के लिए हमें फिट और मजबूत होना चाहिए । हम में हाथ-आंख का समन्वय और गेंद को संभालने का कौशल अच्छा होना चाहिए। क्रिकेट में विकेटों के बीच दौड़ना, गेंदों को रोकने के लिए दौड़ना तथा गेंदबाजी और थ्रो करना शामिल है । प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ क्रिकेट अन्य दूसरे लाभ और अवसर भी प्रदान करता है जैसे इसके माध्यम से हम टीम कौशल, सामाजिक कौशल जैसे सहयोग, संचार और जीत एवं हार का सामना करना सीखते है और यह खेल सामाजिक संपर्क के अवसर पैदा करता है। क्रिकेट नए लोगों से मिलने और नए दोस्त बनाने का एक शानदार तरीका है। इस अवसर पर प्रो आनंद, प्रो. रेखा, प्रो. नीलम, कोच अंकुश मलिक व ग्राउंडमैन प्रताप मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 03:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: एसडी कॉलेज इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट की जोन चैंपियन #SDCollegeInterCollegeCricketTournamentZoneChampion #SubahSamachar