Meerut News: एसडी ब्लू और विजन स्पोर्ट्स की टीम ने जीते मैच
एसडी सदर इंटर कालेज के हॉकी मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता फोटो समाचारसंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सनातन धर्म इंटर कालेज में में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में रविवार को दो मैच खेले गए। इसमें एसडी ब्लू और विजन स्पोर्ट्स की टीम ने मैच जीते। पहला मुकाबला अंडर 14 वर्ग में विजन स्पोर्ट्स एकेडमी व लिटिल स्टार के बीच हुआ। इसमें विजन स्पोर्ट्स एकेडमी टीम ने लिटिल स्टार टीम को 1-0 से पराजित किया। मैच के 34वें मिनट में विजन स्पोर्ट्स एकेडमी टीम के फारवर्ड खिलाड़ी सक्षम शर्मा ने टीम के लिए निर्णायक गोल किया। दूसरा मुकाबला अंडर 16 वर्ग में एसडी ब्लू और यंग्स स्टार के बीच हुआ। इसमें एसडी ब्लू ने 3-1 से जीत प्राप्त की। मैच के बाद हॉकी खिलाड़ी साकिब ने खिलाड़ियों से वार्ता की और अपना अनुभव साझा किया। मैच की निर्णायक कौशल चौधरी, आकाश चौहान रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने विजेता टीम को सम्मानित किया। कोच जोगिंद्र सिंह ने भी टीम को बधाई दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:04 IST
Meerut News: एसडी ब्लू और विजन स्पोर्ट्स की टीम ने जीते मैच #SDBlueAndVisionSportsTeamsWonTheMatches. #SubahSamachar
