Solan News: प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को दिया स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप लीडर प्रशिक्षण

संवाद न्यूज एजेंसीकुनिहार (सोलन)। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार में जिला सोलन के प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप लीडर का प्रशिक्षण दिया गया। इसकी अध्यक्षता उपनिदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान ने की। इसमें निजी और सरकारी 61 स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी स्कूलों के प्रभारी अपने स्कूलों में स्काउट एंड गाइड को सुचारु रूप से चलाएं, ताकि बच्चे स्काउट और गाइड से संबंधित मूल्यों, उद्देश्यों को समझ सके। उन्होंने बताया कि यह गु्रप लीडर प्रशिक्षण का आयोजन खंड स्तर पर तीन चरणों में किया गया था। इसमें पहले चरण में धर्मपुर में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 68 प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों ने भाग लिया। दूसरे चरण में राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 75 प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों ने भाग लिया और तीसरे चरण में बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में आयोजन किया गया। इसमें 61 प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस मौके पर बीपीओ अर्की राज कुमार, महेंद्र पाल व कल्पना समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Solan News: प्रधानाचार्यों व मुख्याध्यापकों को दिया स्काउट्स एंड गाइड्स ग्रुप लीडर प्रशिक्षण #ScoutsAndGuidesGroupLeaderTrainingGivenToPrincipalsAndHeadMasters #SubahSamachar