Muzaffarnagar: स्कूटी सवार पर 20 लाख 74 हजार का चालान! कॉपी वायरल हुई तो घटाकर कर दिया 4 हजार

मुजफ्फरनगर जिले में ट्रैफिक चालान से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूटी सवार पर 20 लाख 74 हजार रुपये से अधिक का चालान काट दिया गया। चालान वायरल होने पर यह मामला चर्चा में आ गया। उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच की और चालान की रकम घटाकर 4 हजार रुपये कर दी। कैसे हुआ इतना भारी चालान जानकारी के मुताबिक संबंधित स्कूटी पर कई महीनों से टैक्स, बीमा और कागज़ात अपडेट नहीं थे।इसी क्रम में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते चालान तैयार किया गया। लेकिन चालान बनाते समय सब इंस्पेक्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 भरना भूल गए, जिससे चालान की राशि सिस्टम में ऑटो-कैलकुलेट होकर बढ़ गई। यह भी पढ़ें:पति के विरोध पर रची साजिश:पत्नी ने नींद की छह गोलियां खिलाईं, गला घोंटा, प्रेमी संग मिलकर नहर में जिंदा फेंका

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar: स्कूटी सवार पर 20 लाख 74 हजार का चालान! कॉपी वायरल हुई तो घटाकर कर दिया 4 हजार #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarTrafficFine #ScooterChallan #UpPolice #TrafficViolation #मुजफ्फरनगरचालान #स्कूटीचालान #ट्रैफिकपुलिसकार्रवाई #Upट्रैफिकनियम #SubahSamachar