Bareilly News: नौ माह से नहीं बन सकी नाले की बाउंड्रीवॉल, स्कूटी चालक गिरा तो जागे जिम्मेदार

बरेली में नौ माह से प्रेमनगर के शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी में नाले कीदीवार नहीं बन सकी है। स्कूटी चालक के गिरने से जिम्मेदार अब जागे हैं। शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी में नाले की दीवार टूटे हुए काफी समय बीत चुका है, अब अवर अभियंता का कहना है कि 10 दिनों में वह काम शुरू करा देंगे। प्रेमनगर के वार्ड 61 कानून गोयान के क्षेत्र शिव शक्ति स्टेट कॉलोनी में बृहस्पतिवार को नाले में स्कूटी चालक गिर गए। इस दौरान वहां भीड़ लग गई, किसी तरह स्कूटी सवार चालक को नाले से बाहर निकाला जा सका। वहां मौजूद कॉलोनी के ही रहने वाले विनोद सक्सेना ने बताया कि नाले के दोनों ओर की बाउंड्री वॉल काफी समय पहले ही टूट गई थी। इससे दोनों ओर का रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है। आए दिन लोग दुर्घअनाओं का शिकार हो रहे हैं। इसको लेकर 25 मार्च और नौ सितंबर को प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं लेकिन निगम के अधिकारी सुनते ही नहीं है। इसी का परिणाम बृहस्पतिवार को भुगतना पड़ा है। दो बार बन चुकी है फाइल, अब कह रहे हैं जल्द शुरू होगा काम कानून गोयान वार्ड के पार्षद कपिल कांत ने बताया कि दो बार बाउंड्री वॉल बनने की फाईल बनकर तैयार हो चुकी है। इसको लेकर जल्द काम शुरू किया जाएगा। बृहस्पतिवार को हुई घटना के बाद वह अवर अभियंता वीरेंद्र पटेल से मिले थे, उन्होंने आश्वासन दिया है कि 10 दिनों में वह काम शुरू करा देंगे। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील भी करते हुए कहा है कि काम शुरू कराने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: नौ माह से नहीं बन सकी नाले की बाउंड्रीवॉल, स्कूटी चालक गिरा तो जागे जिम्मेदार #CityStates #Bareilly #BoundaryWall #ScooterRider #Drain #SubahSamachar