Hamirpur (Himachal) News: व्यावसायिक कोर्स चलाने वाले स्कूलों को मिला 39 लाख का बजट

जिले के 78 स्कूलों को कोर्स संचालित करने के लिए जारी होगी राशिलैब उपकरण, कच्चे सामान के साथ अन्य सामान की होगी खरीदारीसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। व्यावसायिक कोर्स चलाने वाले 78 स्कूलों को वार्षिक बजट जारी हो गया है। जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर ने स्कूलों को वार्षिक अनुदान राशि जारी कर दी है। 39 लाख रुपये की लागत से स्कूलों में फर्नीचर की खरीदारी और लैब का आवश्यक रखरखाव होगा। इस बजट राशि से स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए लैब उपकरण, कच्चे सामान के साथ, लैब में डेस्क, कॅरिअर काउंसिलिंग शिविर, फर्नीचर, अलमारियां, कंप्यूटर डेस्क बोर्ड और प्रोजेक्टर बोर्ड के अलावा अन्य शिक्षण सहायक संबंधित कार्य करवाएं जाएंगे। स्कूलों को बजट राशि निर्धारित मानकों के आधार पर खर्च करनी होगी। प्रत्येक स्कूल को 50-50 हजार रुपये का बजट दिया गया है। जिसे स्कूल प्रमुखों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के समापन से पूर्व खर्च करना होगा। वर्तमान में जिले के 78 स्कूलों में विद्यार्थी 12 विभिन्न ट्रेडों में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को सुचारु रूप से प्रशिक्षण देने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अलग बजट राशि का प्रावधान किया गया है ताकि स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों तकनीकी शिक्षा लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बजट राशि से स्कूल स्तर पर करवाए गए कार्यों की रिपोर्ट निदेशालय प्रेषित की जाएगी। कोट78 स्कूलों में व्यावसायिक कोर्स शुरू किए गए हैं। इसके लिए खंड स्तर पर बजट राशि का आवंटन कर दिया है। स्कूलों को निर्धारित मानकों पर बजट राशि को खर्च करना होगा। स्कूल प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।- प्रताप सिंह, जिला समन्वयक, व्यावसायिक शिक्षाबाक्स: खंड बार बजट राशि का ब्योराशिक्षा खंडबजटभोरंज 4,50,000बिझड़ी 8,50,000 गलोड़ 6,50,000 हमीरपुर5,50,000 नादौन 4,50,000सुजानपुर4,50,000 कुल39,00,000

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 17:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: व्यावसायिक कोर्स चलाने वाले स्कूलों को मिला 39 लाख का बजट #SchoolsOfferingVocationalCoursesReceivedABudgetOfRs39Lakh. #SubahSamachar