कबीरधाम: बढ़ने लगी ठंड, स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, शनिवार से इस वक्त खुलेंगे; पढ़ें पूरी जानकारी

छ्ग टीचर्स एसोसिएशन की पहल से जिले के स्कूल के समय में बदलाव किया गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया जिले में पड़ रही ठंढ के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को ध्यान में रखने हुए विद्यार्थियों के हित में जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त व मदरसा शालाओं के संचालन समय में आगामी 31 जनवरी तक के लिए परिवर्तन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में कनिष्ठ विद्यालयों का समय प्रातः 8:30 से 12 बजे तक व वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:15 से 4:30 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार एक पाली में संचालित शालाओं का समय सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 से शाम 4 बजे तक तथा शनिवार को प्रातः 8:30 से 12:30 बजे तक रहेगा। बता दें कि टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने विगत 19 नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से मुलाकात कर ठंड के कारण स्कूल समय में परिवर्तन की मांग की गई थी। जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 08:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कबीरधाम: बढ़ने लगी ठंड, स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, शनिवार से इस वक्त खुलेंगे; पढ़ें पूरी जानकारी #CityStates #Kabirdham #KabirdhamChhattisgarh #KabirdhamHindiNews #KabirdhamNewsToday #SubahSamachar