Pahalgam Attack: 'क्या आप सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं?', सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ताओं को फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने पहलगाम आतंकी हमले की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं को फटकार लगाते हुए कहा कि जज आतंकी मामलों की जांच के विशेषज्ञ नहीं हैं। इस महत्वपूर्ण समय में देश के हर नागरिक ने आतंकवाद से लड़ने के लिए हाथ मिलाया है। कोर्ट ने पूछा कि क्या वे सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं। कोर्ट ने उनसे ऐसे मुद्दों को न्यायिक क्षेत्र में नहीं लाने को कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:35 IST
Pahalgam Attack: 'क्या आप सुरक्षा बलों का मनोबल गिराना चाहते हैं?', सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ताओं को फटकार #IndiaNews #PahalgamTerrorAttack #SubahSamachar