Meerut News: समाज को अंधविश्वास और पाखंडवाद से बचाकर शिक्षा की ओर ले जाएं

संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे की मध्य गंग नहर पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोगों ने राष्ट्रीय मानव एकता संघ के विधानसभा अध्यक्ष कमल वैध के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके बौद्ध रहे। मध्य गंग नहर पर स्थित शाखा पीर पर आयोजित कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके बौद्ध ने कहा कि समाज को अंधविश्वास और पाखंडवाद से ऊपर उठकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। आप लोग अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। यदि कहीं कोई दिक्कत आती है तो राष्ट्रीय मानव एकता संघ के पदाधिकारी उन समस्याओं को दूर करेंगे। वर्गीकरण की लड़ाई से ज्यादा जरूरी है समाज को एकजुट कर अपने लोगों को अपने दम पर विधानसभा और संसद में भेजने की आवश्यकता है। समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। समाज में एकता और विश्वास के साथ आगे बढ़ा जाएगा। अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ो। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सुनील जैनवाल, पूर्व राज्य मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीरज टॉक, प्रदेश अध्यक्ष दीपक, राहुल ढिगिया, शिवकुमार जैनवाल, राजू, नरेश आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: समाज को अंधविश्वास और पाखंडवाद से बचाकर शिक्षा की ओर ले जाएं #SaveTheSocietyFromSuperstitionAndHypocrisyAndLeadItTowardsEducation. #SubahSamachar