सौरभ हत्याकांड: नीले ड्रम में सीमेंट में मिल चुका था खून, उधड़ चुकी थी खाल, डॉक्टर ने दी चौंकाने वाली गवाही

ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में बृहस्पतिवार को अदालत में सौरभ के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दिनेश सिंह चौहान की गवाही हुई। उन्होंने कहा कि छुरी से गर्दन काटकर हत्या की गई थी। हत्या के बाद उनके दोनों हाथों की कलाई (पंजे) भी काटकर अलग किए गए थे। गर्दन से लेकर सीने तक पांच गहरे चोट के निशाने मिले थे। शरीर पर तमाम छुरी के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम से लगभग दो-तीन सप्ताह पहले युवक की हत्या की गई थी। शरीर का सारा हिस्सा सीमेंट में डूबा हुआ था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सौरभ हत्याकांड: नीले ड्रम में सीमेंट में मिल चुका था खून, उधड़ चुकी थी खाल, डॉक्टर ने दी चौंकाने वाली गवाही #CityStates #Meerut #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #SaurabhMurderCase #BloodHadMixedWithCementInTheBlueDrum #SkinHadBeenTornOff #DoctorGaveShockingTestimony #SubahSamachar