Noida News: सौरभ ने ईडी पर लगाया बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप

आप के प्रदेश संयोजक ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा प्रायोजित बतायाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने ईडी की कार्रवाई को भाजपा प्रायोजित बताया है। बुधवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने दावा किया कि घर पर करीब 20 घंटे चली रेड में एजेंसी को कुछ भी नहीं मिला और अब बयान को तोड़-मरोड़कर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।भारद्वाज ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने उनके 43 सवालों के जवाब रिकॉर्ड किए लेकिन बाद में असिस्टेंट डायरेक्टर मयंक अरोड़ा ने बयान का हिस्सा हटाने और संशोधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि असली बयान मयंक अरोड़ा के लैपटॉप व उनके घर के प्रिंटर की मेमोरी में सुरक्षित है जिसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। ईडी के अधिकारियों ने जब्त किए गए दस्तावेज का भी गलत इस्तेमाल किया। उनके पक्ष में स्वास्थ्य विभाग का एक 89 पन्नों का हलफनामा पहले पंचनामे में सीज किया गया लेकिन बाद में उसे हटा दिया गया और कॉपी साथ ली गई। यह सबूत चोरी है। रेड के दौरान उनके बयान को ईडी अफसरों ने किसी तीसरे पक्ष से साझा किया और निर्देश मिलने के बाद उसमें बदलाव करने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि बयान मेरा था लेकिन तय कोई और कर रहा था कि मैं क्या कहूं। जब मैंने मना किया तो गिरफ्तारी की धमकी दी गई। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि ईडी ने जिन 13 ठिकानों पर छापे का दावा किया है वे बताए जाएं ताकि वे उन पर कब्जा ले सकें। भाजपा और एलजी पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्री सबूत मौजूद हैं जिन्हें वे अदालत में पेश करेंगे। अगर जेल जाना है तो मैं तैयार हूं लेकिन बदले हुए बयान पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा। यह मामला केवल उनका नहीं है बल्कि किसी भी नागरिक को ईडी इसी तरह झूठे बयान पर हस्ताक्षर करने को मजबूर कर सकती है। अब देश को आवाज उठानी होगी, वरना कल किसी और के घर यही खेल दोहराया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सौरभ ने ईडी पर लगाया बयान बदलने का दबाव बनाने का आरोप #SaurabhAccusedEDOfPressuringHimToChangeHisStatement #SubahSamachar