सऊदी बस दुर्घटना: एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत, मरने वालों में नौ बच्चे; हादसे में कुल 42 की मौत
सऊदी अरब के मदीना में एक बस के तेल टैंकर से टकरा जाने के बाद कम से कम 42 भारतीय उमराह जायरीन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से अधिकतर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जायरीन थे जो उमराह करने गए थे। इस हादसे में एक ऐसा भी बदनसीब परिवार है। जिसकी तीन पीढ़ियों के 18 सदस्यों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ ये बदनसीब परिवार जेद्दा से लौट रही बस में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें नौ बड़े और नौ बच्चे थे। मोहम्मद असलम ने बताया कि उनके चाचा सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी शेख नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेटा सलाउद्दीन (42), बेटियां अमीना (44), रिजवाना (38), और शबाना (40) और उनके बच्चे मृतकों में शामिल हैं। असलम ने घटना की पूरी जांच की मांग की। उन्होंने उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की जिसके माध्यम से ये लोग सऊदी अरब गए थे। नजीरुद्दीन का एक और बेटा इस समय अमेरिका में है। असलम ने इस घटना की पूरी जांच की मांग की, साथ ही उस ट्रैवल एजेंसी की भी जांच की मांग की जिसके जरिए ये लोग सऊदी अरब गए थे। बता दें कि हज के वक्त के अलावा मक्का-मदीना की साल भर होने वाली धार्मिक यात्रा को उमराह कहा जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:51 IST
सऊदी बस दुर्घटना: एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत, मरने वालों में नौ बच्चे; हादसे में कुल 42 की मौत #IndiaNews #International #SaudiBusAccident #Hyderabad #SubahSamachar
