Saudi Arabia Citizenship Rule: सऊदी अरब ने किया नागरिकता नियमों में बदलाव, जानिए भारतीयों को कैसे मिलेगा फायदा

सऊदी अरब के नागरिकता नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों से सऊदी मूल की उन महिलाओं के बच्चों को फायदा मिलेगा जिन्होंने प्रवासियों से शादी की है। इसके अलावा नए नियमों के जरिए किसी की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं किया गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी सरकार के नए नियमों के मुताबिक, ऐसे लोग भी वहां की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनकी मां सऊदी मूल की हैं। सऊदी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, उप प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब नागरिकता प्रक्रिया के आर्टिकल 8 में बदलाव के लिए मंजूरी दी है। इस नए बदलाव के तहत ऐसे व्यक्ति को, जो सऊदी अरब में पैदा हुआ हो और उसके पिता विदेशी नागरिक हो लेकिन मां सऊदी मूल की हो, सऊदी अरब की नागरिकता मिल सकती है। इसके अलावा नागरिकता के लिए आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल होनी जरूरी है। साथ ही उसे नागरिकता संबंधित सभी मानकों पर खरा उतरना चाहिए। भारत को मिल सकता है फायदा सऊदी अरब के नागरिकता नियमों में हुए बदलावों का लाभ भारत को भी मिल सकता है। दरअसल, सऊदी अरब में प्रवासी भारतीयों की बड़ी संख्या है। आंकड़ों के मुताबिक, तकरीबन 25 लाख भारतीय प्रवासी इस अरब देश में रहते हैं। इनमें से कई भारतीयों ने सऊदी मूल की महिलाओं से शादी भी की है। अभी तक सऊदी मूल की महिला से शादी होने में कोई समस्या नहीं आती थी, लेकिन उनके बच्चों को सऊदी की नागरिकता मिलने में समस्या होती थी। ऐसे में अब मोहम्मद बिन सलमान के इस फैसले के बाद बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सऊदी अरब में नागरिकता के लिए ये हैं शर्ते सऊदी अरब में नागरिकता मिलने से पहले कई शर्तों पर खरा उतरना काफी जरूरी है। सऊदी अरब के नियमों के मुताबिक, जो शख्स सऊदी अरब की नागरिकता के लिए अप्लाई कर रहा है, उसे अच्छी तरह से अरबी भाषा आनी चाहिए। उसका कैरेक्टर अच्छा रहा हो. उसके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चल रही हो या पहले कभी 6 महीने से अधिक जेल में न रहा हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 22:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saudi Arabia Citizenship Rule: सऊदी अरब ने किया नागरिकता नियमों में बदलाव, जानिए भारतीयों को कैसे मिलेगा फायदा #World #International #SaudiArabiaGovernment #MohammedBinSalman #SaudiArabiaCitizenship #SubahSamachar