Meerut News: सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल विवाद मामला

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल विवाद मामले में मंगलवार को अनुज शर्मा की बेटी मानवी शर्मा ने डीएम को ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की है। मानवी शर्मा ने कहा कि कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षी लोग लगातार गुड़ागर्दी के बल पर स्कूल का माहौल खराब कर रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के जान को खतरा भी बताया।लोहियानगर स्थित सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सोमवार शाम अनुज शर्मा और गिरीश शर्मा पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मानवी शर्मा ने बताया कि उनके पिता अनुज शर्मा सत्यकाम एजुकेशन ट्रस्ट जागृति विहार के फाउंडिंग ट्रस्टी और मैनेजर हैैं। पिछले कई वर्षों से स्कूल का संचालन कर रहे हैं। इसमें आरोपियों ने पिता अनुज शर्मा के खिलाफ आगरा में फर्जी डीड पंजीकृत कराया था। इसका फर्जी मुकदमा थाना लोहिया नगर पर पंजीकृत कराया था। इसमें पिता को थाना पुलिस ने 18 जनवरी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। मानवी शर्मा ने डीएम को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि गिरीश शर्मा पक्ष के दयानन्द शर्मा, अमित कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, यश शर्मा सहित 35 लोगों पर अवैध कब्जा करना चाहते हैं। स्कूल का शिक्षण कार्य बंद हो रहा है। उन्होंने डीएम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। वहीं, गिरीश शर्मा पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल विवाद मामला #SatyakamInternationalSchoolControversy #SubahSamachar