Satya Nadella Visit: गौतम अदाणी हुए सत्य नडेला के AI एप्स के मुरीद, कहा- हैंड्स-ऑन लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण
भारत के दिग्गज उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला से खास मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद गौतम अडानी, नडेला की लीडरशिप और विजन के कायल नजर आए। नडेला ने दिखाए खुद के बनाए एआई एप्स मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा कि सत्या नडेला से मिलना और टेक्नोलॉजी के भविष्य पर उनकी राय जानना हमेशा शानदार अनुभव रहता है। अदाणी ने एक दिलचस्प बात भी साझा की। उन्होंने बताया कि सत्या नडेला ने उन्हें उन 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एप्स' का डेमो दिया, जिन्हें वे खुद बना रहे हैं। अडानी ने कहा, "यह हैंड्स-ऑन लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण है, जो एक सच्चे और महान लीडर की पहचान होती है।" Always a pleasure to meet @satyanadella and gain his valuable insights into the future of technology. We are excited to continue building a 360° partnership as the physical and digital worlds converge in the age of AI. Getting a demo from him of the AI apps he is personally… pic.twitter.com/T70YTbjTbTmdash; Gautam Adani (@gautam_adani) December 10, 2025 दोनों दिग्गजों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि फिजिकल और डिजिटल दुनिया अब एक साथ आ रही है और इसमें AI की भूमिका सबसे अहम होगी। अदाणी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्साह भी दिखाया। यह भी पढ़ें:Amazon का भारत पर बड़ा दांव: कंपनी करेगी ₹3 लाख करोड़ का निवेश; AI, एक्सपोर्ट और नौकरियों पर होगा फोकस माइक्रोसॉफ्ट का भारत में 1.6 लाख करोड़ रुपये का मेगा निवेश इस मुलाकात के इतर, माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में तेजी से बढ़ते एआई इकोसिस्टम को मजबूती देने के लिए 17.5 बिलियन डॉलर (लगभग ₹1.6 लाख करोड़) के बड़े निवेश का एलान किया। नडेला ने इसे एशिया में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया है। यह घोषणा मंगलवार को सत्या नडेला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद की गई, जिसमें भारत के एआई रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत की तकनीकी मॉडल की नडेला नेकी जमकर तारीफ माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला तीन दिनों के भारत दौरे पर हैं। वह दिल्ली में आयोजित लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ एआई कार्यक्रम में शामिल होने के साथ बंगलूरू और मुंबई का भी दौरा करेंगे। नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत ने एक अद्वितीय तकनीकी इकोसिस्टम तैयार किया है जिसे दुनिया में कोई भी देश कॉपी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि भारत स्टैक जैसी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और निजी क्षेत्र की सहभागिता ने देश को तकनीकी क्रांति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। यह भी पढ़ें:भारत बनेगा चिप सुपरपावर! इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन ने की पीएम मोदी से मुलाकात माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बयान में कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी भारत के साथ मिलकर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को एआई पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलने की दिशा में काम करेगी। कंपनी का दावा है कि इससे भारत तकनीक के नए युग में वैश्विक नेतृत्व हासिल कर सकता है। 30 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा नडेला ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "हर बार जब मैं भारत आता हूं, तो यह देखकर प्रभावित हो जाता हूं कि एआई किस तरह लोगों की जिंदगी पर गहरा असर डालना शुरू कर चुका है। इसका एक शानदार उदाहरण हमारा श्रम मंत्रालय के साथ साझेदारी है, जिसके जरिए 30 करोड़ से अधिक असंगठित श्रमिकों को बेहतर नौकरियों और सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने में मदद मिल रही है। यह दिखाता है कि जब तकनीक बड़े पैमाने पर लोगों को सशक्त बनाती है, तो क्या-क्या संभव हो सकता है।"
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:15 IST
Satya Nadella Visit: गौतम अदाणी हुए सत्य नडेला के AI एप्स के मुरीद, कहा- हैंड्स-ऑन लीडरशिप का बेहतरीन उदाहरण #TechDiary #National #SatyaNadella #GautamAdani #Microsoft #SubahSamachar
