28 नवंबर से किस्मत पलटेगी! 30 साल बाद शनि होंगे मार्गी, इन राशियों को मिलेगा धन लाभ
Shani Gochar 2025: कर्मफल दाता शनि को नवग्रहों का सबसे कठोर लेकिन न्यायप्रिय ग्रह माना जाता है। वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। इसी वजह से शनि की चाल में आने वाला हर परिवर्तन चाहे गोचर हो, वक्री होना हो या मार्गी होना। मानव जीवन से लेकर देश-दुनिया तक पर गहरा प्रभाव डालता है। लंबे समय बाद शनिदेव ने गुरु की राशि मीन में प्रवेश किया है, जिसे अत्यंत दुर्लभ और प्रभावशाली संयोग माना जा रहा है। शनि जून 2027 तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे, जिसके दौरान उनकी विभिन्न चालें अलग-अलग राशियों के जीवन में कई बदलाव लेकर आएंगी। Jupiter In 5th House:5 वें भाव में बृहस्पति देते हैं अति आत्मविश्वास, जानें नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय जुलाई में शनि वक्री अवस्था में चले गए थे और लगभग 138 दिनों तक मीन राशि में उल्टी चाल से गोचर करते रहे। इस अवधि ने कुछ राशियों को आत्मविश्लेषण, पुराने कर्मों की परीक्षा और जीवन की दिशा को नए रूप में समझने का अवसर दिया। अब 28 नवंबर 2025 को सुबह 9:20 बजे शनि पुनः मार्गी होने जा रहे हैं। शनि के इस मार्गी होने से कई राशियों के लिए रुके हुए कार्य दोबारा गति पकड़ेंगे, भाग्य का साथ मिलेगा और जीवन में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगेंगे। Saptahik Rashifal (24-30 Nov 2025):जानें 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का आखिरी सप्ताह
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:52 IST
28 नवंबर से किस्मत पलटेगी! 30 साल बाद शनि होंगे मार्गी, इन राशियों को मिलेगा धन लाभ #Predictions #National #ShaniDev #ShaniGochar2025 #ShaniInMeen #ShaniMargi #ShaniVakri2025Date #ShaniMargi2025Effects #SaturnPlacement #RemediesForPlanetSaturn #SubahSamachar
