Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर साउथ का जलवा, 'थुनिवु' 100 करोड़ के पार तो ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड की कोई फिल्म कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाई है। बीते हफ्ते रिलीज हुई 'कुत्ते' का एक हफ्ते में ही दम निकल गया तो बाकी फिल्म कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर अपनीपकड़ बनाए हुए हैं। साउथ की 'थुनिवु' और 'वरिसु' का शानदार कलेक्शन अभी भी जारी है, तो 'अवतार 2' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। तो चलिए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने कितनी कमाई की
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 07:51 IST
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर साउथ का जलवा, 'थुनिवु' 100 करोड़ के पार तो ऐसा रहा बाकी फिल्मों का हाल #Bollywood #SouthCinema #National #BoxOfficeReport #Ved #AvatarTheWayOfWater #EntertainmentNews #SubahSamachar