Satta Ka Sangram: सिवान की जनता का मूड क्या है, किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग?

बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सियासी पारा हाई हो गया है। मंगलवार को अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' सिवान पहुंचा। जहां सिवान की जनता से मूड जानने की कोशिश की गई। कुछ लोगों ने नीतीश कुमार के कामों की तारीफ की, तो कुछ को तेजस्वी यादव से उम्मीदें हैं। सीवान के लोगों ने नीतीश कुमार के कुछ काम की आलोचना भी है। ऐसे में हम आपको बताते हैं लोगों ने क्या कुछ कहा अमर उजाला ने जब सिवान की जनता से उनके मुद्दे पर बात की तो सिवान के एक व्यक्ति ने कहा कि सिवान में शिक्षा की व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य सेवा अच्छा नहीं है, रोजगार नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के युवा बर्बाद हैं। छोटे-छोटे बच्चे नशेड़ी हो गए हैं। बच्चों के नशे की लत पर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा शिक्षा-सुरक्षा दीजिए। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों का परिवार संपन्न हो, वो सभी बाहर पढ़ते हैं। बच्चे पढ़ने के लिए बाहर जाते हैं, कमाने के लिए भी बाहर जाते हैं। युवाओं को लेकर किए गए सवाल परसैयद ने कहा कि सिवान में कोई पार्क नहीं और न ही कोई स्टेडियम है, जहां युवा खेल सके। उन्होंने उड़ता पंजाब हम लोग सुने थे, आज बिहार उड़ता बिहार हो गया है। सिवान में कोई अच्छी ट्रेन नहीं आती है। वंदे भारत ट्रेन सभी तरफ चल रही है, लेकिन सिवान से वंदे भारत ट्रेन नहीं है। सिवान से बनारस के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इन सभी के लिए हमारे जनप्रतिनिधियों को सोचना होगा। युवाओं और व्यवसायियों के लिए सोचना पड़ेगा। आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। छह नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta Ka Sangram: सिवान की जनता का मूड क्या है, किन मुद्दों पर वोट करेंगे लोग? #CityStates #National #SattaKaSangram #SattaKaSangramInSiwan #Siwan #NitishKumar #BiharElection #TejashwiYadav #BiharElection2025 #SubahSamachar