Satta Ka Sangram: AIMIM के लिए क्या बोली Kishanganj की जनता, बता दिया किसके पक्ष में हवा? | Bihar
ओवैसी को लेकर किशनगंज के स्थानीय लोगों ने कहा कि, “उनका काम सिर्फ वोट काटना और लोगों को बांटना है। उनके आने से यहां कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।” वहीं, उज्जवल पाल ने कहा, “इस बार यहां से बीजेपी ही जीतेगी। हम हमेशा से बीजेपी को वोट देते आए हैं और इस बार भी देंगे। इस बार का माहौल बिल्कुल अलग है।” अंकित ने कहा, “इस बार यहां के युवा विकास को देखकर वोट देंगे। जो पार्टी युवाओं की बात करेगी, वोट उसी को मिलेगा। किशनगंज के मेन टाउन में आज तक सड़क नहीं बनी है, जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:12 IST
Satta Ka Sangram: AIMIM के लिए क्या बोली Kishanganj की जनता, बता दिया किसके पक्ष में हवा? | Bihar #IndiaNews #National #SattaKaSangram #KishanganjElection #BiharElection2025 #AimimBihar #Mahagathbandhan #BjpBihar #RjdJduCongress #AsaduddinOwaisi #BiharPolitics #KishanganjVoters #SubahSamachar
