Satta ka Sangram: विपक्ष के सवाल को सुनकर बीच कार्यक्रम से निकले मंत्री पासवान, जदयू नेता भी नहीं दे सके जवाब

मोतिहारी में अमर उजाला डिजिटल द्वारा आयोजित सत्ता के संग्राम कार्यक्रम में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हो रही थी। इस चर्चा में बिहार सरकार के गन्ना एवं उद्योग मंत्री सह हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान, जेडीयू के जिला प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय, भाकपा माले के नेता दिनेश कुशवाहा और राजद के जिलाउपाध्यक्ष मुन्ना राम शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शशिभूषण राय ने घटुली नहर पर पुल निर्माण नहीं होने और मोतिहारी में बंद पड़ी चीनी मिल को लेकर सवाल उठाए। इसके साथ ही राजद नेता मुन्ना राम ने हरसिद्धि विधानसभा में किसानों को सही दाम पर खाद नहीं मिलने और आर्यों विद्यापीठ स्कूल से राजा बाजार को जोड़ने की आवश्यकता पर सवाल किया, ताकि आम लोगों को जिला मुख्यालय तक आने-जाने में सहूलियत हो सके। वहीं, भाकपा माले नेता दिनेश कुशवाहा ने मोतिहारी की बंद चीनी मिलों, बेतिया राज की जमीन पर हो रही बेदखली और मनरेगा के तहत पिछले 15 वर्षों से बकाया मजदूरी भुगतान जैसे सवाल उठाए। इन सवालों का जवाब जब मंत्री कृष्णनंदन पासवान से मांगा गया, तो वे कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। इधर, जेडीयू के प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने सरकार का पक्ष रखने की कोशिश की, लेकिन हरसिद्धि विधानसभा के कई मुद्दों पर वे गोलमोल जवाब देते नजर आए। जनता के बीच मंत्री से सीधे जवाब पाने की उत्सुकता थी, पर मंत्री बिना जवाब दिए कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। पढ़ें:मंत्री सुनील कुमार का बिहार वानिकी कॉलेज दौरा, स्टूडेंट्स से महाविद्यालय समस्या को लेकर की बात कार्यक्रम में जिन सवालों को लेकर मंत्री से जवाब मांगा गया, उनमें गायघाट से रानी छपरा जाने वाली सड़क पर घटुली नहर के संकीर्ण पुल का अब तक नहीं बन पाना, हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में घोड़ा घाट पुल का निर्माण न होना और गायघाट को प्रखंड का दर्जा देने की मांग का अब तक पूरा न होना शामिल था। माझार से तुरकौलिया प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाले पुल का निर्माण भी नहीं हो पाया है। इसके अलावा, मोतिहारी चीनी मिल आज तक चालू नहीं हो सकी और मंत्री रहते हुए पूरे जिले में चीनी उद्योग के विकास के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। क्षेत्र में हो रहे भारी पलायन को रोकने के लिए भी कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया, जिससे लोगों में नाराजगी साफ देखी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Satta ka Sangram: विपक्ष के सवाल को सुनकर बीच कार्यक्रम से निकले मंत्री पासवान, जदयू नेता भी नहीं दे सके जवाब #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #HarsiddhiMlaKrishnanandanPaswan #HarsiddhiMlaKrishnanandanPaswanNews #KrishnanandanPaswanNews #SubahSamachar