Satta ka Sangram: रोहतास में हुई सियासी चर्चा, महागठबंधन और एनडीए को लेकर नेताओं ने किए ये बड़े दावे
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच रोहतास की मिट्टी इन दिनों कुछ अलग ही कहानी कह रही है, खेतों में पकते धान की महक है, तो सड़कों पर सियासत की तपिश। चौपालों पर बहसें हैं, नुक्कड़ों पर नारे हैं, और हर आंख में एक ही सवाल चमक रहा है, “इस बार सत्ता की चाबी किसके हाथ में जाएगी” लोकतंत्र का यह मेला यहां केवल वोटों का नहीं, आवाज़ों और उम्मीदों का उत्सव बन गया है जहां गांव की गलियों से लेकर कस्बों के चौराहों तक, हर दिशा में गूंज रही है बिहार की अगली किस्मत की दस्तक। इस बीच शाम को राजनीति चर्चा की गई। यहां की सियासी नब्ज को टटोलने का प्रयास किया गया। चाय पर चर्चा विनय कुमार ने कहा, “यहां एनडीए की लहर है। एनडीए ने सड़कों और बिजली की अच्छी व्यवस्था की है। अब पटना से रात 12 बजे भी यहां आ सकते हैं। पहले जैसा डर अब नहीं है।” विकास ने कहा, “मोदी सरकार में यहां काफी विकास हुआ है। अगर फिर से जंगलराज आया, तो हमें रात 3 बजे से ही घर में बंद रहना पड़ेगा। इसलिए हम इस बार भी एनडीए का समर्थन करेंगे।” राकेश कुमार ने कहा, “यहां फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी ने अच्छा काम किया है और लोग उसे देख रहे हैं।” सनी कुमार ने कहा, “रोहतास में एनडीए की हवा चल रही है। हर तरफ विकास हुआ है सड़कों से लेकर बिजली तक। विपक्ष ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। बिहार में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।” विजय कुमार ने कहा, “राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। अगर आप एनडीए और आरजेडी की तुलना करेंगे, तो आपको साफ दिखेगा कि एनडीए ने ज्यादा विकास किया है। विपक्ष कहता है कि नीतीश कुमार बूढ़े हो गए हैं, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो एनडीए में से ही कोई और मुख्यमंत्री बनेगा।” राजेश्वर दुबे ने कहा, “फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। केंद्र में जो सरकार होती है, बिहार में भी वही चलती है। हमें बिजली फ्री में मिलती है, इसका बहुत फायदा हुआ है। लालू के राज में ऐसा कभी नहीं हुआ। विपक्ष नहीं चाहता कि केंद्र से आने वाला पैसा बिहार के विकास में लगे। नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी बेहतरीन है, और ये जोड़ी फिर से सरकार बनाएगी।” ये भी पढ़ें-Satta ka Sangram Live: चुनावी रथ पहुंचा रोहतास, चाय पर चर्चा के दौरान लोगों ने बताए अपने मुद्दे युवाओं से चर्चा नंदन ने कहा, “इस बार RJD को जीत मिल रही है। मेरे दिल में RJD ही बसती है। मुझे लालू यादव की वजह से RJD पसंद है।” सौरव बोले, “यहां से बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी। बीजेपी ने काम किया है और मुझे प्रधानमंत्री मोदी बहुत पसंद हैं। इसलिए इस बार NDA जीतेगी।” अमित यादव ने कहा, “सरकार में बदलाव होना चाहिए। तेजस्वी यादव रोजगार की बात कर रहे हैं, इसलिए मुझे वो पसंद हैं। यहां से RJD को जीत मिलेगी।” राजू ने कहा, “यहां RJD को अच्छा समर्थन मिल रहा है। लोग रोजगार के मुद्दे पर वोट देंगे। धीरे से जाकर RJD का बटन दबाना है।” डॉ. कमाल तिवारी बोले, “यहां NDA की लहर है। सुरक्षा तभी रहेगी जब NDA की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार ने सड़कों का विकास किया है, जिससे यहां उद्योग लग सकेंगे। विपक्ष जो नौकरी की बात कर रहा है, वो काम पहले ही नीतीश कुमार ने कर दिया है।” रजनीश यादव ने कहा, “यहां RJD का माहौल अच्छा है। बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है, इसलिए हम RJD को वोट दे रहे हैं।” अमन गुप्ता बोले, “हमारे घर में सब NDA को सपोर्ट करते हैं। हमें योगी आदित्यनाथ का काम पसंद है।” रामप्रवेश तिवारी ने कहा, “एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी। नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। वे ईमानदार हैं और उनके जीवन पर कोई दाग नहीं है।” ये भी पढ़ें-Satta ka Sangram: रोहतास में सुबह चाय की चुस्कियों के बाद अब युवाओं से चर्चा, किन मुद्दों पर हुई बात; जानें राजनीति चर्चा भाजपा के अभिषेक तिवारी का कहना है कि बिहार की जनता ने जंगलराज देखा है, और आज जब लोग बिहार के विकास को देखते हैं तो एक सामान्य व्यक्ति भी यह महसूस कर सकता है कि राज्य में विकास हुआ है। हमारी सरकार ने बिहार का गौरव लौटाने का काम किया है। वहीं आरजेडी समर्थक जनप्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार कुशवाहा का कहना है कि जनता आज दुखी है, किसी को रोजगार नहीं मिल रहा। अब तो महाजंगलराज चल रहा है। लालू यादव का दौर जंगलराज नहीं, बल्कि विकास का दौर था। आज जो लोग खुलकर बोल पा रहे हैं, वो उसी जंगलराज की वजह से बोल पा रहे हैं। जनसुराजसमर्थक और पूर्व सैनिक चौबे का कहना है कि केवल सड़क बन जाने को विकास नहीं कहा जा सकता। जो कारखाने बंद पड़े हैं, अगर उन्हें दोबारा चालू कराया जाए तो लोगों को रोजगार मिलेगा और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यही असली विकास होगा। उन्होंने कहा कि वह किसी पर आरोप नहीं लगा रहे, बल्कि यह जनहित की बात कर रहे हैं। वहीं, कमलेश पार्टी हम पार्टी के कहते हैं कि एक एनडीए समर्थक कहते हैं कि हम लोगों ने देखा है कैरोसिन के दिन। कैसे लोग पढ़ाई करते थे। पहले तबीयत खराब होती थी तो लोगों को खाट पर ले जाते थे। एनडीए की सरकार ने चारों ओर काम किया है। यदि सरकार बनेगी तो हम लोग लड़कर काम कराएंगे। जबकि कांग्रेस समर्थक मनीष चौबे कहते हैं कि लोग बदलाव चाह रहे हैं। इस बार इन्हें सत्ता से बेदखल करेंगे। यहां के युवा, किसान, महिलाएं सब परेशान हैं। यहां के लोगों को बीमारू सरकार नहीं चाहिए। वहीं, आरजेडी समर्थक कहते हैं कि बिहार में यदि कोई सबसे युवा नेता है तो वह तेजस्वी यादव हैं। बिहार के लोग अब जाति-पाति से ऊपर उठ गए हैं। आरक्षण बचाने और सामाजिक न्याय के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी लड़ रहे हैं। हमारी स्पष्ट रूप से सरकार बन रही है, इसमें कोई संदेह नहीं है। ऐसा दावा किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 16:58 IST
Satta ka Sangram: रोहतास में हुई सियासी चर्चा, महागठबंधन और एनडीए को लेकर नेताओं ने किए ये बड़े दावे #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #Rohtas #SattaKaSangram #HindiNews #SubahSamachar
