Satta Ka Sangram: आज मोकामा में अमर उजाला का चुनावी रथ, यहां दो बाहुबलियों की सीधी टक्कर; जानिए चुनावी इतिहास
आज दोपहर 1 बजे युवाओं से चर्चा आपके विधानसभा क्षेत्र मोकामा (पटना) में होगी। उसके बाद शाम 4 बजे से कार्यक्रम में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों और आम लोगों से सवाल-जवाब किए जाएंगे। अमर उजाला पर कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट भी होंगे। आइये जानते हैं मोकामा का इतिहास। बिहार के 38 जिलों में से सर्वाधिक 14 विधानसभा क्षेत्रों वाला पटना जिला है। राजधानी तो है ही। राजधानी पटना क्षेत्र में बांकीपुर, कुम्हरार, दीघा और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र हैं। बाकी, एक तरफ फुलवारीशरीफ, दानापुर, मनेर, बिक्रम, पालीगंज और मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र हैं। दूसरी तरफ, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्र हैं। मोकामा का कुछ हिस्सा मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में आता है। मतदाता सूची के अनुसार, पटना जिले में कुल 48,15,294 मतदाता हैं। इनमें से 25,955 मतदाता पहली बार मतदान करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान जुड़े हैं। पढ़ें:नवादा में नामांकन पत्रों की संवीक्षा संपन्न, 18 प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद्द मोकामा की लड़ाई सबसे ज्यादा चर्चा में पटना शहरी क्षेत्र में कुम्हरार और पटना साहिब से भाजपा ने सीटिंग विधायक क्रमश: अरुण कुमार सिन्हा और नंद किशोर यादव को बेटिकट कर दिया। कुम्हरार सीट पर तो प्रशांत किशोर ने कायस्थ जाति के प्रत्याशी देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है, क्योंकि कायस्थों की पकड़ वाली सीट पर भाजपा ने इस बार संजय गुप्ता को उतारा है। पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के रत्नेश्वर कुशवाहा का मुकाबला कांग्रेस के शशांक शेखर से हो रहा है। संपूर्ण जिले को देखें तो सबसे ज्यादा रोचक और कई मायनों में कड़ा मुकाबला मोकामा विधानसभा क्षेत्र में होगा। जेल से लौटने के बाद बाहुबली अनंत सिंह ने पत्नी की जगह फिर से एक बार खुद विधायक बनने की ठानी है। जनता दल यूनाइटेड से नामांकन कर चुके हैं। यहां मुकाबला दूसरे बाहुबली सूरजभान सिंह से है। सूरजभान ने पत्नी वीणा देवी को मैदान में उतारा है। 2020 के चुनाव में कौन-कहां से जीते क्रम संख्या विधानसभा क्षेत्र विजेता प्रत्याशी का नाम पार्टी 1 मोकामा अनंत कुमार सिंह राजद 2 बाढ़ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू भाजपा 3 बख्तियारपुर अनिरूद्ध कुमार राजद 4 दीघा संजीव चौरसिया भाजपा 5 बांकीपुर नितिन नवीन भाजपा 6 कुम्हरार अरुण कुमार सिन्हा भाजपा 7 पटना साहिब नंद किशोर यादव भाजपा 8 फतुहा डॉ. रामानंद यादव राजद 9 दानापुर रीतलाल राय राजद 10 मनेर भाई वीरेंद्र राजद 11 फुलवारीशरीफ गोपाल रविदास सीपीआई-एमएल (एल) 12 मसौढ़ी रेखा देवी राजद 13 पालीगंज संदीप सौरभ सीपीआई-एमएल (एल) 14 विक्रम सिद्धार्थ सौरभ कांग्रेस बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने सियाराम सिंह को टिकट दिया है। उनका मुकाबला राजद नेता करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया से होगा। लल्लू मुखिया के कारण यहां का चुनाव भी चर्चा में रहेगा। बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा विधायक और राजद प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद दोबारा मैदान में हैं। उनका मुकाबला लोजपा के अरुण शाह से होगा। दानापुर विधानसभा क्षेत्र हर बार की तरह चर्चा में है। इस बार आपराधिक वारदातों के कारण जेल में ज्यादा समय बिताने वाले रीत लाल यादव से मुकाबले में भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पाटलिपुत्र के सांसद रहे रामकृपाल यादव को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला राजद के मौजूदा विधायक रीतलाल यादव से होगा, जिन्हें पार्टी ने दोबारा प्रत्याशी बनाया है। क्या हैं यहां के मूल मुद्दे पटना जिले में सबसे बड़ा मुद्दा जाम का है। नेशनल हाइवे और फोर लेन के कारण लोगों को बाहर तो राहत है, लेकिन राजधानी पहुंचते ही संकट दिखने लगता है। इसके साथ ही बाकी जिलों की तरह पटना में सरकारी स्कूल में पढ़ाई के स्तर को लेकर भी परेशानी है। पटना में अपराध चरम बड़ा मुद्दा है। अब तो शहरी क्षेत्रों में अपराध की खबरें ज्यादा दिख रही हैं, लेकिन फतुहा से लेकर मोकामा तक एक समय में अपराध की बड़ी वारदातों के कारण चर्चा में रहता था। दोनों बाहुबली मोकामा क्षेत्र के हैं और चुनावी मैदान में भी हैं। स्थानीय लोगों में इसको लेकर चिंता है। बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा आदि क्षेत्रों में गरीब वर्ग में लोन देने वाली कंपनियों को लेकर बड़ी समस्या बड़ी है। 'सत्ता का संग्राम' कार्यक्रम प्रस्तावित सुबह 8 बजे से 9:30 तक: सीढ़ी घाट, हकीकतपुर, बख्तियारपुर विधानसभा दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे: बाढ़ विधानसभा, अलखनाथ मंदिर के पास शाम 3 बजे से 5 बजे: मारवाड़ी हाईस्कूल, स्टेशन रोड, मोकामा विधानसभा विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 16:02 IST
Satta Ka Sangram: आज मोकामा में अमर उजाला का चुनावी रथ, यहां दो बाहुबलियों की सीधी टक्कर; जानिए चुनावी इतिहास #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharPolls2025 #ElectionInBihar #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
