Satna News: सतना के आरक्षक ने AI से बनाई योगी आदित्यनाथ संग फोटो, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
सतना जिले के कोटर थाने में पदस्थ आरक्षक विश्वदीप तिवारी इन दिनों अपने एक अजीबोगरीब कारनामे को लेकर पूरे पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का दुरुपयोग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी एक एडिटेड फोटो तैयार की। तस्वीर को देखकर ऐसा प्रतीत होता है मानो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं आरक्षक के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हों। आरक्षक ने यह फर्जी फोटो पुलिस मुख्यालय (PHQ) के व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा हमारी पकड़ योगी जी तक है। ये भी पढ़ें-कलेक्टर के सामने महिला को घसीटा, इस बात की शिकायत करने आई थी, जिलाधीश बोले- आप हमें ब्लैकमेल कर रहे यह पोस्ट ग्रुप में डालते ही वायरल हो गई और अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है। आमजन इसे लेकर व्यंग्य भरे कमेंट कर रहे हैं, जबकि पुलिस विभाग के भीतर यह मामला अनुशासनहीनता और फेक कंटेंट के दुरुपयोग के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब तक किसी वरिष्ठ अधिकारी की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस हरकत ने पूरे महकमे में AI के गैरजिम्मेदाराना इस्तेमाल और फेक कंटेंट प्रसार को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। आरक्षण ने किया AI का इस्तेमाल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 17:26 IST
Satna News: सतना के आरक्षक ने AI से बनाई योगी आदित्यनाथ संग फोटो, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप #CityStates #MadhyaPradesh #Satna #SatnaConstableCreatesPhotoWithYogiAdityanathUsingAi #SubahSamachar