Doctor Suicide Case: किसान पिता ने कर्ज लेकर बेटी को बनाया था डॉक्टर, उसी पेशे ने की जान! सदमे में पूरा परिवार
महाराष्ट्र में मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त बीड जिले की रहने वाली महिला डॉक्टर के आत्महत्या करने से पूरा परिवार सदमे में है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली डॉक्टर के पिता किसान हैं, जिन्होंने कर्ज लेकर और पाई-पाई जुटाकर बेटी को डॉक्टर बनाया था। परिजन इस बात से हैरान हैं कि रोज दर्जनों शवों का पोस्टमार्टम करने वाली उनकी बेटी इतनी हताश-निराश कैसे हो गई। डॉक्टर के पिता और एक भाई खेती करते हैं। बहन डॉक्टर बन सके इसीलिए भाई पढ़ाई छोड़ खेती में पिता का हाथ बटाने लगा था जबकि छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। मृत डॉक्टर परिवार में सबसे बड़ी थी। प्राथमिक शिक्षा जिला परिषद स्कूल में हुई और 10वीं के बाद उसने डॉक्टर बनने के लिए मेहनत शुरू की। नीट की परीक्षा में सफल होने के बाद जलगांव के मेडिकल कालेज में उसने एमबीबीएस में प्रवेश लिया। साल 2022 में वह डॉक्टर बन गई। परिवार खुशी से झूम उठा। लेकिन किसे पता था कि महज तीन साल में यही पेशा उसकी बेटी की जान ले लेगा। सतारा जिले के फलटण स्थित उप जिला अस्पताल में वह बीते 23 महीने से सेवा दे रही थीं। ग्रामीण क्षेत्र में सेवा की अपनी बॉन्ड अवधि पूरी करने में सिर्फ एक महीना बाकी था। लेकिन उससे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उससे पहले उसने सतारा के ही महाबलेश्वर में 6 महीने सेवा दी थी। परिवार की मांग है कि बेटी की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को फांसी पर लटकाया जाए। ये भी पढ़ें: Doctor Suicide Case: रिश्तेदारों की मांग- आरोपियों को दी जाए फांसी; टीएमसी ने भाजपा की चुप्पी पर उठाए सवाल महिला डॉक्टर की चचेरी बहन ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर को झूठा मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस अधीक्षक और उप-पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे वह मानसिक रूप से बेहद तनाव में रहती थी। उधर, डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार प्रशांत बनकर की बहन ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है। उसने दावा किया कि महिला डॉक्टर ने कुछ दिन पहले उसके भाई को प्रपोज किया था। वह प्रशांत से शादी करना चाहती थी। लेकिन उनका भाई इसके लिए तैयार नहीं था। ये भी पढ़ें: Maharastra: डॉक्टर आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, महिला ने हथेली पर नाम लिख दी थी जान यह घटना बेहद दुखद : फडणवीस मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, यह बहुत ही गंभीर मामला है। यह हमारे लिए दुख की बात है कि एक युवा डॉक्टर अपने दिल का दर्द अपने हथेली पर लिखकर आत्महत्या कर लेती है। संबंधित पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तारी की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी इसमें शामिल हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 05:11 IST
Doctor Suicide Case: किसान पिता ने कर्ज लेकर बेटी को बनाया था डॉक्टर, उसी पेशे ने की जान! सदमे में पूरा परिवार #IndiaNews #Maharashtra #SataraDoctorSuicide #MaharashtraPolice #PoliceSub-inspector #LadyDoctorHarassment #LadyDoctorSuicide #SataraWomanDoctorSuicideCase #SataraDoctorCase #PsiGopalBadne #IndiaNewsInHindi #SubahSamachar
