Jind News: ई-टेंडरिंग के विरोध में 15 को प्रदर्शन करेंगे सरपंच

उचाना। ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच टोहाना में 15 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे। इसमें अधिक से अधिक भागीदारी के लिए आयोजक टोहाना के समैन गांव के सरपंच रणबीर गिल रविवार को उचाना पहुंचे। नए बस स्टैंड के पास भगवान परशुराम धर्मशाला में पहुंचने पर सरपंच एसोसिएशन प्रधान संदीप गुरुकुल खेड़ा ने उनका स्वागत किया। गिल ने कहा कि पूरे प्रदेश के सरपंच इस रोष प्रदर्शन में आएंगे। सरकार ने जो 2 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्य को लेकर ई-टेंडरिंग की है उसके विरोध में ये प्रदर्शन है। ये पंचायती राज को समाप्त करने की साजिश है जिसेे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। ब्लॉक समिति, जिला परिषद के सदस्य भी इस प्रदर्शन में पहुंच कर अपनी ताकत का अहसास सरकार को करवाने का काम करेंगे। सरपंच प्रधान संदीप ने कहा कि उचाना खंड से अधिक से अधिक सरपंच इस प्रदर्शन में पहुंचेंगे। गांव में कामों को लेकर कम से कम 20 लाख रुपये तक की पॉवर सरपंच के पास होनी चाहिए। ई-टेंडरिंग प्रतिक्रिया में कई-कई महीने लग जाते हैं जबकि गांव में कई कार्य साथ-साथ करवाने होते है। सरकार को चाहिए कि वो हठ को छोड़ते हुए सरपंचों की इस मांग को माने। सरपंच अपने हकों के लिए एक मंच पर आकर संघर्ष करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 23:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jind News: ई-टेंडरिंग के विरोध में 15 को प्रदर्शन करेंगे सरपंच #Jind #SarpanchWillProtestAgainstE-tenderingOn15th #SubahSamachar