गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बचरवार गांव में सरपंच के बेटे के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बचरवार गांव में बुधवार देर रात सरपंच के पुत्र बृजमोहन सिंह कंवर के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी फैलते ही ग्रामीण और आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में पेंड्रा थाने पहुंच गए और आरोपी बद्री प्रसाद राठौर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया। बृजमोहन ने आरोप लगाया था कि गांव में आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान नारियल खरीदते समय बद्री प्रसाद ने पहले फोन कर धमकी दी और फिर मौके पर पहुंचकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट की। मामले की गंभीरता और बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद देर रात ही आरोपी के खिलाफ SC/ST एक्ट सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और भीड़ वापस लौट गई। पुलिस का कहना है कि शिकायत और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और अब मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 06:56 IST
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: बचरवार गांव में सरपंच के बेटे के साथ मारपीट, जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Gorella-pendra-marwahi #GaurelaPendraMarwahiNewsToday #Gaurela-pendra-marwahiHindiNews #GaurelaPendraMarwahiLatestNews #SubahSamachar
