Buchi Babu: लगातार शतक लगाकर सरफराज खान चयनकर्ताओं को दे रहे संदेश, मुंबई को विषम परिस्थितियों से उबारा
भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान टीम में वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनदेखे किए गए सरफराज का बल्ला बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है और उन्होंने इस प्रतियोगिता में लगातार दो शतक जड़ दिए हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए सरफराज ने हरियाणा के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली और टीम को विषम परिस्थितियों से उबारा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 18:54 IST
Buchi Babu: लगातार शतक लगाकर सरफराज खान चयनकर्ताओं को दे रहे संदेश, मुंबई को विषम परिस्थितियों से उबारा #CricketNews #National #SarfarazKhan #IndiaSelectors #BuchiBabuTournament #SubahSamachar