Meerut News: सरधना बार ने व्यापारियों से की 17 दिसंबर के बंद में भागीदारी की अपील

वेस्ट यूपी हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में अधिवक्ताओं ने व्यापारियों से मदद मांगीसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग के लिए अधिवक्ताओं का संघर्ष लगातार जारी है। इसी क्रम में सरधना बार एसोसिएशन ने व्यापारिक संगठनों से 17 दिसंबर को होने वाले मेरठ बंद में सहयोग देने की अपील की है। बार एसोसिएशन ने पत्र में बताया कि अधिवक्ता लंबे समय से वेस्ट यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश ने सभी जिलों में बंद की घोषणा की है। मेरठ बंद भी इसी क्रम का हिस्सा है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सिंह त्यागी ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच की स्थापना से वेस्ट यूपी के लोगों को न केवल सस्ता और सुलभ न्याय मिलेगा, बल्कि समय पर मामलों का निपटारा भी संभव होगा। उन्होंने सभी व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वह बंद में सक्रिय रूप से सहयोग करें ताकि यह आंदोलन अधिक प्रभावी और सफल हो सके। अधिवक्ता संगठन का कहना है कि पिछले कई वर्षों से इस मांग को लेकर लगातार जनसंपर्क और आंदोलन किए जा रहे हैं लेकिन अब समय आ गया है कि पूरे क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाकर जनता का भी समर्थन हासिल किया जाए। इस बंद के माध्यम से व्यापारी संगठनों और आम नागरिकों से इस मांग को लेकर एकजुटता दिखाने की उम्मीद है। सरधना बार एसोसिएशन ने यह भी कहा कि बंद के दौरान सभी नियमों और कानूनों का पालन किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 14:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सरधना बार ने व्यापारियों से की 17 दिसंबर के बंद में भागीदारी की अपील #SardhanaBarAppealsToTradersToParticipateInTheDecember17Bandh #SubahSamachar