Patel Jayanti Essay: एकता के शिल्पकार थे सरदार वल्लभभाई पटेल, पढ़ें भारत के लौह पुरुष पर प्रेरणादायक निबंध
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2025: भारत के इतिहास में यदि किसी व्यक्ति को "एकता का प्रतीक" कहा जाए, तो वह निस्संदेह सरदार वल्लभभाई पटेल हैं। उन्हें उनके अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और अटूट राष्ट्रभक्ति के कारण "लौह पुरुष" (Iron Man of India) के नाम से जाना जाता है। देश के एकीकरण में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। इस वर्ष पूरा भारत 31 अक्तूबर 2025 को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने जा रहा है। उनकी स्मृति में हर साल यह दिन राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस हमें एकता, अखंडता और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों को पुनः स्मरण करने का अवसर देता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
Patel Jayanti Essay: एकता के शिल्पकार थे सरदार वल्लभभाई पटेल, पढ़ें भारत के लौह पुरुष पर प्रेरणादायक निबंध #Education #National #SardarPatelJayanti #NationalUnityDay2025 #SubahSamachar
