किसान मेला: किसानों ने किया जोरदार बीज खरीदारी, कृषि विश्वविद्यालय ने 20 लाख का किया कारोबार
मेरठ के मोदीपुरम में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का गुरुवार को समापन हुआ। किसानों ने मेले में जमकर बीज की खरीदारी की। कुलपति डॉ. केके सिंह की अध्यक्षता में समारोह संपन्न हुआ। निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह ने बताया कि इस बार मेले की मुख्य थीम पौष्टिक अनाज और समृद्ध किसान रही। मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता, पद्मश्री सेठपाल सिंह और पद्मश्री भारत भूषण त्यागी रहे। यह भी पढ़ें:UP:चंद्रशेखर बोले-जिपं चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनेगी आसपा, बदर अली समेत 500 से ज्यादा लोग पार्टी में शामिल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 20:50 IST
किसान मेला: किसानों ने किया जोरदार बीज खरीदारी, कृषि विश्वविद्यालय ने 20 लाख का किया कारोबार #CityStates #Meerut #FarmerFair #SeedSale #AgriculturalUniversity #कृषिमेले #बीजबिक्री #किसानमेला #सरदारवल्लभभाईपटेलकृषिविश्वविद्यालय #SardarVallabhbhaiPatelUniversity #SubahSamachar