UP: काशी में याद किए गए सरदार पटेल...चार किमी की एकता यात्रा, महेंद्रनाथ बोले- लाैह पुरुष को सलाम है
Varanasi News: शहर दक्षिणी विधानसभा में बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एकता यात्रा निकाली गई। विधायक डाॅ. नीलकंठ तिवारी व मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र के सनातन धर्म इंटर काॅलेज से निकली यह यात्रा गोदौलिया, चौक, मैदागिन, दारानगर होते हुए डीएवी पीजी कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डाॅ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि सरदार पटेल ने गृह मंत्री रहते हुए पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था। वह भारत की एकता के महानायक थे। ऐसी यात्राएं समाज को जोड़ने और युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का काम करती हैं। यात्रा का गोदौलिया पर विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के पदाधिकारियों ने गुलाब की पंखुड़ी बरसाकर स्वागत किया। इसके बाद चौक व्यापार मंडल, रेशम कटरा साड़ी व्यापार मंडल, सराफा व्यापार मंडल, सप्तसागर दवा व्यापार मंडल, मैदागिन व्यापार मंडल, दारानगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एकता यात्रा का स्वागत किया गया। इसी क्रम में नीचीबाग, बुलानाला, चौक, मैदागिन आदि क्षेत्रों के दुकानदारों ने पदयात्रा में चल रहे लोगों को पानी पिलाते हुए बिस्कुट खिलाया व फूल बरसाए। इस दौरान दिलीप साहनी, साधना वेदांती, अशोक यादव, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, तारकेश्वर गुप्ता, बबलू सेठ समेत अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:45 IST
UP: काशी में याद किए गए सरदार पटेल...चार किमी की एकता यात्रा, महेंद्रनाथ बोले- लाैह पुरुष को सलाम है #CityStates #Varanasi #EktaYatra #SardarVallabhbhaiPatel #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
