बच गया सरस मेला: भारी जाम में तपा क्लच प्लेट, गांधी मैदान पहुंच कार धधकी, आग-धमाके से लोग सहमे

रविवार और क्रिसमस की छुट्टी के कारण गांधी मैदान के आसपास शाम पांच बजे से 8 बजे तक भारी भीड़ थी। आधे घंटे में आधा किलोमीटर वाला जाम था। इसी भीड़ में लगातार क्लच पर पैर रखे जाने से कार इतनी गरम हो गई कि गांधी मैदान में खड़ी करते समय धुआं देने लगी। कार सवार के उतरते-देखते आग नजर आने लगी। लोगों ने मिट्टी-बालू फेंका, मगर आग बढ़ती गई। मेले के अंदर लगी अग्निशमन गाड़ी करीब 100 मीटर पर होगी, लेकिन जाम के कारण समय पर नहीं पहुंच सकी। भीड़ के सामने कार जल गई। कभी तेज आग तो कभी टायरों के फटने की आवाज से लोग सहम गए। ठसाठस भीड़ के कारण मेले से दूर की थी पार्किंग, वरना पाटलिपुत्रा खेल परिसर कंकड़बाग से चिरैयाटांड़ होकर गांधी मैदान का पूरा जाम झेलती यह कार (बीआर 01एफएन 3132) किसी तरह गांधी मैदान के अंदर घुस सकी थी। यह सरस मेला और पटना वासियों के लिए किस्मत की ही बात थी कि जाम के कारण सरस मेला की पार्किंग तक कार नहीं पहुंच सकी। मेला देखने का समय लगभग खत्म हो गया था, लेकिन भीड़ तब भी ठसाठस थी। कार से धुआं देखते ही कार में सवार लोगों ने 102 और 112 पर कॉल करना शुरू किया। 112 पर रिस्पांस मिला, लेकिन अग्निशमन वाहन को आने में लगभग आधा घंटा लग गया। इस दौरान गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया। कार सवार राहुल यादव ने बताया कि कंकड़बाग से गांधी मैदान पहुंचने के बाद पहले धुआं जैसा एहसास हुआ, फिर तुरंत ही आग दिख गई। भीड़ की ओर से बचाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन आग बहुत तेज थी। समय पर अग्निशमन की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 22:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच गया सरस मेला: भारी जाम में तपा क्लच प्लेट, गांधी मैदान पहुंच कार धधकी, आग-धमाके से लोग सहमे #CityStates #Bihar #Patna #PatnaNews #PatnaIncident #GandhiMaidanIncident #SubahSamachar